आईपीएल 2017 अगले महीने शुरू होने वाला है. लेकिन आईपीएल को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी हैं. हाल ही में किंग्स XI पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है और इस लिहाज से पंजाब भी उन टीमों में शुमार हो गई जिनकी टीम की कमान विदेशी खिलाड़ियों के हाथों में है.

आज हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो कि चौके-छक्कों का नहीं बल्कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक यानी की शून्य पर आउट होने का होगा. हम आपको बताएंगे उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

गौतम गंभीर

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राईडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं. लेकिन इस दौरान उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है और वह है सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का. गंभीर 132 मैचों की 131 पारियों में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

मनीष पांडे

इत्तेफाक की बात है कि सूची में दूसरे स्थान पर भी कोलकाता नाइट राईडर्स के ही बल्लेबाज हैं. पहले पाएदान पर कप्तान गौतम गंभीर के बाद दूसरे स्थान पर मनीष पांडे हैं. पांडे आईपीएल के 89 मैचों की 83 पारियों में कुल 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

पार्थिव पटेल

भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले पार्थिव पटेल का भी नाम इस सूची में है. पार्थिव पटेल ने आईपीएल के 103 मैचों की 101 पारियों में कुल 10 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है. पार्थिव ने अब तक के आईपीएल में 114.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,927 रन बनाए हैं.

जैक्स कैलिस

दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस वैसे तो गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. और इसी को उन्होंने आईपीएल में भी जारी रखा. लेकिन कैलिस भी इस अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए. कैलिस आईपीएल में 98 मैचों की 96 पारियों में कुल 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने वैसे तो अपने बल्ले से काफी जलवा दिखाया है और कई बड़ी और तूफानी पारियां खेली हैं. लेकिन वह इस रिकॉर्ड से खुद को पीछे नहीं रख पाए. रोहित अब तक आईपीएल में 142 मैचों में कुल 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 131.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 3,874 रन बनाए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...