क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक है. और भारत में तो इसकी लोकप्रियता का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है.

क्रिकेट की ऐसी फैन फॉलोइंग है कि लोग क्रिकेट के नियम से लेकर क्रिकेटरों के बारे में लगभग सब कुछ जानते हैं या जानना चाहते हैं. आप अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या उनके निकनेम से वाकिफ हैं. नहीं ना. तो आइए जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों के थोड़े अजीबोगरीब लेकिन प्यारभरे निकनेम.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को सभी लोग ‘लिटिल मास्टर’, ‘मास्टर ब्लास्टर’ नाम से जानते हैं लेकिन साथी खिलाड़ी इन्हें मैदान पर तेंद्ल्या व पाजी (बड़ा भाई) के नाम से पुकारते हैं.

अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले को साथी खिलाड़ी ‘जंबो’ के नाम से पुकारते हैं क्योंकि गेंदबाजी करते समय इनकी गेंद मैदान (पिच) पर ज्यादा उछाल लेती थी. इस कारण से इनका नाम जंबो पड़ा.

राहुल द्रविड़

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम के खिलाड़ी प्यार से ‘जेमी’ के नाम से पुकारते थें. इनके पिता शरद किसान कम्पनी में कार्यरत थे जो कि फलों का जैम व सिरप बनाती है. आपको बता दें कि राहुल द्रविण किसान कम्पनी के ब्रांड अम्बेसडर भी थे. इसलिए इनको लोग प्यार से जेमी भी कहते थे. इनके बेहतरीन खेल के कारण इन्हें ‘दी वाल’ (The wall ) के नाम से भी जाना जाता है.

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इनके साथ खिलाड़ी ‘माही’ के नाम से पुकारते हैं. लोग इन्हें ‘कैप्टन कुल’ के नाम से भी जानते हैं.

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लोग प्यार से ‘चीकू’ के नाम से पुकारते हैं. इनका ये नाम दिल्ली के कोच (प्रशिक्षक) अजित चौधरी ने दिया था. इनके बालों के स्टाइल के कारण ही इनका ये नाम पड़ा.

सौरभ गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लोग प्यार से ‘दादा’ के नाम से पुकारते हैं. इन्हें ‘द प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से भी लोग जाने जाते हैं.

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज को लोग ‘नजफगढ़ का नवाब’ के नाम से व साथी खिलाड़ी इन्हें ‘वीरू’ के नाम से पुकारते हैं.

हरभजन सिंह

भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को साथी खिलाड़ी प्यार से ‘भज्जी’ के नाम से जानते हैं. अपने शानदार स्पिन के बदौलत मैच का रुख मोड़ देने वाले हरभजन को लोग ‘टर्बनेटर’ नाम से भी पुकारे जैते हैं.

युवराज सिंह

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को लोग ‘सिक्सर किंग’ के नाम से भी जानते हैं. साथी खिलाड़ी इन्हें प्यार से ‘युवी’ के नाम से भी पुकारते हैं. युवराज का ये प्यारा नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रखा था.

अजित अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर को ‘बॉम्बे डक’ के नाम से लोग जानते हैं. एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने के साथ ही साथ ये एक बढ़िया बल्लेबाज भी हैं. आपको बता दें कि इनका ये नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए पड़ा था.

जवागल श्रीनाथ

पूर्व भारतीय गेंदबाज को ‘मैसूर एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता हैं.

कपिलदेव

‘द हरयाणा हरिकेन’ के नाम से जाने जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...