स्टाफ सिलैक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग ने हाल में लोअर डिवीजन क्लर्क, कोर्ट क्लर्क, डाटा ऐंट्री औपरेटर, पोस्टल असिस्टैंट या सोर्टिंग असिस्टैंट के पदों पर कंबाइंड हायर सैकंडरी लैवल ऐग्जामिनेशन (सीएचएसएल) द्वारा नियुक्ति के लिए वेकैंसी नोटिफाई की है. यह परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है.

वैसे तो गवर्नमैंट सैक्टर में अधिकतर नौकरी के लिए ग्रैजुएशन अनिवार्य होती है, लेकिन स्टाफ सिलैक्शन कमीशन द्वारा अयोजित की जाने वाली त्रिस्तरीय सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सैकंडरी लैवल) ऐग्जामिनेशन के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है.

अनिवार्य योग्यता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी संकाय तथा बोर्ड से मात्र 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होता है. इस के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

परीक्षा में प्रश्नों का स्तर प्लस 2 लैवल का ही होता है, लेकिन परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या और महज 5 हजार के करीब रिक्त पदों के लिए कंपीटिशन को ध्यान में रखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस परीक्षा में सफलता की राहें आसान नहीं होतीं. इस के लिए ठोस रणनीति के साथसाथ टाइम मैंनेजमैंट और कड़ी मेहनत की नितांत आवश्यकता है.

वेतनमान

इन सभी पदों के लिए वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपए होता है और ग्रेड पे में थोड़ी सी भिन्नता पाई जाती है. पोस्टल या सोर्टिंग असिस्टैंट और डाटा ऐंट्री औपरेटर के लिए ग्रेड पे रुपए 2,400 है जबकि शेष पदों के लिए यह 1,900 रुपए है.

रोजगार के अवसर

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में की जाती है. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ के अंतर्गत आने वाले पदों उदाहरण के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क, कोर्ट क्लर्क, डाटा ऐंट्री औपरेटर, पोस्टल असिस्टैंट या सोर्टिंग असिस्टैंट आदि पर नियुक्त किया जाता है.

परीक्षा का प्रारूप

भारत सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एसएससी ने सीएचएसएल की परीक्षाओं के पैटर्न में 2015 से काफी परिवर्तन किए हैं. कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तन इस प्रकार हैं :

टीयर-1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और यह औनलाइन टैस्ट होगा जोकि कई शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी.

टीयर-2की परीक्षा में 100 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टैस्ट को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिस के लिए 60 मिनट का समय तय किया गया है.

टीयर-1 की परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट से घटा कर 75 मिनट कर दी गई है.

टीयर-1 की परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 200 से कम कर के 100 कर दी गई है. नैगेटिव मार्किंग 0.5 के बराबर होगी अर्थात 3 गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा.

टीयर-2और टीयर 3 की परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

सीएचएसएल की परीक्षाएं निम्नांकित 3 चरणों में आयोजित की जाती है :

1. टीयर-1 : यह कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होती है जो 200 अंकों की होती है.

2. टीयर-2: इस परीक्षा का नेचर डिस्क्रिप्टिव टैस्ट का होता है. यह टैस्ट 100 अंकों का होता है.

3. टीयर-3 : इस के अंतर्गत टाइपिंग टैस्ट या स्किल टैस्ट का आयोजन किया जाता है.

टीयर-1 की तैयारी

इस परीक्षा को सीएचएसएल में सफलता का ‘आयरन गेट’ माना जाता है, क्योंकि इस में परफौरर्मैंस के आधार पर अगले स्टेज की परीक्षा में ऐंट्री निर्भर करती है. यह परीक्षा 200 मार्क्स की होती है और इस में औब्जैक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. यह औनलाइन आयोजित की जाती है.

इस में परीक्षा जनरल इंटैलिजैंस, अंगरेजी लैंग्वेज, मैथमैटिक्स और जनरल अवेयरनैस के सेग्मैंट्स के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड है.

जनरल इंटैलिजैंस

इस के अंतर्गत वर्बल और नौनवर्बल दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. यही कारण है कि इस सेगमैंट में अभ्यर्थी को सेमेंटिक एनालौजी, फिगरल एनालौजी, वेन डायग्राम, वर्ड बिल्डिंग, नंबर क्लासिफिकेशन, नंबर सीरीज, कोडिंग और डिकोडिंग पर आधारित प्रश्नों का नियमित रूप से अभ्यास करने की आवश्यकता है.

इंगलिश लैंग्वेज

इस सेगमैंट में मुख्य रूप से एरर फाइंडिंग, सिनौनिम्स, अंटोनिम्स, मिस्सपेल्ड वर्ड्स की पहचान, इडियम्स ऐंड फ्रजेज, डायरैक्ट और इनडायरैक्ट नरेशन, कौंप्रिहैंशन पैसेज, ऐक्टिव ऐंड पैसिव वौइस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड

गणित पर आधारित क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड के प्रश्नों को हल करने के लिए कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास की जरूरत होती है. इस के अंतर्गत नंबर सिस्टम, ट्रिग्नोमैट्री, अरिथ्मैटिकल औपरेशन, मैंसुरेशन, अलजेब्रा, ज्योमैट्री, स्टैटिस्टिकल चार्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

जनरल अवेयरनैस

जनरल अवेयरनैस का क्षेत्र काफी विस्तृत है और यही कारण है कि इसे किसी सीमा में आसानी से नहीं बांधा जा सकता. फिर भी इस खंड के अंतर्गत इतिहास, जियोग्राफी, साइंस, इकौनौमी, गेम्स ऐंड स्पोर्ट्स, बुक्स और राइटर्स, करंट अफेयर्स और विज्ञान की अन्य विधाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

टीयर-2की तैयारी

टीयर-2की लिखित परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए होती है जो टीयर फर्स्ट की परीक्षा में सफल हो जाते हैं. यह पेपर निबंधात्मक प्रश्नों का होता है जो कैंडिडेट्स की राइटिंग कैपेसिटी को टैस्ट करता है.

पैन और पेपर वाला यह टैस्ट 100 मार्क्स का होता है, जिस में सफलता परीक्षार्थियों के निबंध और पत्र लेखन स्किल पर निर्भर करती है. निबंध और पत्र 200 से 250 शब्दों में लिखना होता है.

इस स्टेज की परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है. इस टीयर में प्राप्त अंकों को मैरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है इसलिए इस चरण की परीक्षा की तैयारी बड़ी संजीदिगी से करने की जरूरत होती है.

टीयर-3 की तैयारी

यह टैस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होता है और इस के अंक फाइनल मैरिट लिस्ट बनाने में काउंट नहीं किए जाते. इस टैस्ट के अंतर्गत टीयर- ढ्ढढ्ढ में सफल उम्मीदवारों का स्किल टैस्ट या टाइपिंग टैस्ट लिया जाता है.

डाटा ऐंट्री औपरेटर के लिए डाटा ऐंट्री स्पीड और पोस्टल असिस्टैंट या सोर्टिंग असिस्टैंट, लोअर डिवीजन क्लर्क और कोर्ट क्लर्क के लिए टाइपिंग टैस्ट्स आयोजित किए जाते हैं. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...