इंडियन आइडल का 12वां सीजन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था और अब तक इसका फिनाले नहीं हो पाया है और ना ही कोई उम्मीद नजर आ रही है. जिसे लेकर इस शो को देखने वाले फैंस ने सवाल खड़े किए हैं. आइए जानते हैं फैंस ने इस शो के लिए क्या कहा है.
इसके साथ ही शो से कोई भी सिंगर बाहर नहीं हुआ है. अब यही बात फैंस को अखर रही है. कि अब और कितना इस शो को इसके मेकर्स खीचेंगे. मेकर्स का कहना है कि इससे पहले वाला इंडियन आइडल 11 ,4 महीने में ही आखिरी पड़ाव पर आ गया था लेकिन यह शो तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें- Broken But Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला के नए शो का ट्रेलर रिलीज, देखें
Everytime I watch Neha Kakkar singing live on Indian Idol, I start doubting Musical taste of millions of Indians who are her fans?
The contestants must be thinking how come she can be our judge. Even Aditya Narayan is a better choice for Judge. #IndianIdol12— Gaurav Sharma, IFS (@GauravSharmaIFS) May 11, 2021
सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा परेशान होकर इस शो के खिलाफ लिख रहे हैं और बोल रहे हैं. इसके साथ ही इस शो के कुछ सिंगर्स हैं जिन्हें मेकर्स बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें- Neha Kakkar और Rohanpreet का नया गाना इस दिन होगा रिलीज, सड़क पर दिया धांसू पोज
फैंस शो के कंटेस्टेंट शऩमुख प्रिया और मोहम्मद दानिश को शो से बाहर करने कि मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह हर गाने को एक ही जॉनर में गाते हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि वह गाते कम हैं और एक्टिंग ज्यादा करते हैं.
ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के सेट पर सरोज खान को यादकर इमोशनल हुईं माधुरी
View this post on Instagram
हर कोई सोशल मीडिया पर एक ही सवाल कर रहा है कि इस शो का फिनाले कब तक होगा, होगा भी या नहीं मेकर्स कि इन हरकतों से सभी लोग परेसान हो गए हैं.