डांसिग रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के अगले एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि माधुरी दीक्षित दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करके इमोशनल हो जाएंगी. इस बात का सबूत डांस दीवाने 3 का प्रोमो है. जिसमें दिखाया गया है .
बता दें कि माधुरी दीक्षित और सरोज खान एक-दूसरे से बहुत ज्यादा क्लोज थें, लेकिन इस शो में माधुरी दीक्षित बताएंगी कि कैसे जब वह डांस के स्टेप को अच्छे से नहीं कर पाती थी तो सरोज खान नाराज होकर उन्हें जोर से डांट लगाती थीं. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता था कि सरोज खान कि डांट खाकर माधुरी दीक्षित उसी समय रोने लगती थीं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ी परेश रावल की मौत की अफवाह तो दिया ये majedaar जवाब
लेकिन बाद में सरोज खान उन्हें समझाने भी आती थी कि मजबूत बनो परिस्थिति का सामना करना सिखो, उन्होंने ही माधुरी दीक्षित को डांस में आगे बढ़ाया था. माधुरी दीक्षित आज भी उन्हें इतना ही इज्जत देती हैं जितना पहले देती थीं.
ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने पूरा किया Sidharth Shukla से जुड़ा ये चैलेंज, देखें video
बता दें कि सरोज खान कई सारे फिल्मों को कोरियोग्राफ किया था, इनकी काम की जिंदगी जितनी दिलचस्प थी उससे कहीं ज्यादा उनके पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में वह रहती थीं, बता दें कि सरोज खान की एक बेटी हैं. पति से बहुत पहले वह अलग हो गई थी.
आज सरोज खान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके काम काम को लेकर हमेशा उन्हें याद किया जाएगा . सरोजा खान ने कई सारे स्टार्स को डांस करना सिखाया है. जिससे वह हमेशा सरोजा खान के संपर्क में बने रहते थें और उनकी बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट भी करते थें.