बॉलीवुड एक ऐसा उद्योग है जिस पर देश की आँखें हमेशा टिकी होती हैं और हमें यहां से बहुत सी जानकारी के साथ साथ, लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती हैं. फिल्म इण्डस्ट्री में, साधारण नौकरियों में फंसे आम इंसान से स्क्रीन पर एक परिचित चेहरा बनने तक के कुछ उत्कृष्ट उदाहरण हमारे बीच हैं. ऐसी बड़ी उपलब्धियों के पीछे एक अच्छी, बहादुर और भावुक मानसिकता होती है. ऐसे ही कुछ 7 हस्तियों की यहाँ हम बात कर रहे हैं जिन्होंने एक बहुत ही सामान्य जीवन से उठकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. ये सभी बॉलीवुड में आने से पहले कुछ ऐसी नौकरियों करते थे..

बोमन ईरानी: वेटर और रूम सर्विस अटेन्डेंट

कहते हैं बोमन ईरानी ऐसे जोक्स क्रैक करते हैं जो हमारी नॉरमल सोसाइटी आराम से हजम नहीं कर पाती और इसके बाद भी बोमन जब भी मीडिया से, दूसरे कलाकारों से या और भी किसी से मिलते हैं तो बहुत ही सभ्य तरीके से मिलते है. कहा जाता है कि यही बोमन का स्टाइल है. टेलेन्टेड बोमन को देख कर लोग यही सोचते हैं कि वे एक्टिंग या थियेटर बेग्राउंड से ही संबंध रखते हैं, पर सच्चाई यह है कि बोमन ईरानी ताजमहल पैलेस एंड टॉवर मुंबई जैसे बड़े होटल में एक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में काम किया करते थे. बाद में वे अपनी मां के साथ उनकी पैतृक बेकरी में हाथ बटाने लगे और बॉलीवुड में एक्टिंग में कैरियर बनाने से पहले तक वे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह भी काम कर चुके हैं.

जॉनी लीवर: पेन विक्रेता

अगर आप बहुत उदास हैं तो तुरंत एक कारगर तरीका है अपनाऐं और जॉनी लीवर द्वारा एक हास्य दृश्य आप देख लें. जॉनी लीवर एक बहुत हा काबिल अभिनेता और हास्य जगत का एक जाना माना चेहरा हैं. यहां यह बहुत आश्चर्य की बात है कि एक इतने प्रतिभाशाली हास्य अभिनेता कभी सड़कों पर कलम बेचकर अपना जीवन यापन किया करते थे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी: चौकीदार

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक दवा की दुकान पर काम किया करते थे. इतना ही नहीं वे एक चौकीदार के रूप में भी काम कर चुके हैं. नवाजुद्दीन द्वारा भारतीय सिनेमा में एक सफल मुकाम पाना वाकई सराहनीय है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा: स्पॉट बॉय

'रंग दे बसंती' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन करने वाले राकेश, फिल्म के सेट पर एक स्पॉट बॉय की तरह काम कर चुके हैं. वे फिल्मों की टीम को चाय देने व और भी अन्य बातों के लिए फिल्म सेट पर  स्पॉट बॉय की तरह मोजूद हुआ करते थे. आज राकेश मेहरा खुद फिल्मों के उद्योग में अच्छे और बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक हैं.

आर माधवन: पब्लिक स्पीकिंग बिजनेस

माधवन एक दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं, हालांकि वे कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं और उनके प्रशंसकों के लिए यह तथ्य जानना बहुत मजेदार हो सकता है कि अभिनेता आर माधवन बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले अपना खुद का व्यवसाय चलाते थे जो एक कमयुनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग बिजनेस था.

जॉन अब्राहम: मीडिया प्लानर या मीडिया योजनाकार

बाइक्स के लिए अपनी सनक और "युवाओं के उत्साह" के अनुसार फिल्मों में भूमिका निभाने और पूरी लगन के साथ काम करने के लिए जॉन  बॉलीवुड के एक बहुत फेमस अभिनेता हैं. मीडिया उद्योग का सबसे बोरिंग व्यवसाय है कि यहां एक मीडिया प्लानर के तौर पर काम करना और वास्तव में यह सच है कि बॉलीवुड में आने से पहले जॉन अब्राहम भी एक मीडिया प्लानर ही थे.

जैकलिन फर्नांडीज: टेलीविजन रिपोर्टर

अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज मिस श्रीलंका यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं. बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले जैकलिन एक टेलीविजन पत्रकार हुआ करती थी. जैकलिन फर्नांडीज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है जो कई उत्साहित फिल्मों की तुलना से अधिक प्रेरक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...