निकाह के बाद सना खान को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है. वह मुंबई के अंधेरी इलाके में नजर आई . वह कार से उतरी और फोटोग्राफर को हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गई. सना खान ने इस दौरान ब्लैक रंग का हिजाब पहना हुआ था, साथ में उन्होंने हाई हिल्स भी कैरी किया था.
आपको बता दें कि सना खान ने अक्टूबर 2020 में बॉलीवुड छोड़ने का एलान किया हुआ था. कहा था कि वह अल्लाह के बताए रास्ते पर चलना चाहती हैं. इसके तुरंत बाद सना खान ने 8 नवंबर को शादी करके फैंस को दूसरा झटका दिया था.
ये भी पढ़ें- टीवी अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा और भारती सिंह का ‘नानईसुनना’’
View this post on Instagram
उन्होंने अपनी पहली वेडिंग पोस्ट केक काटते हुए शेयर किया था. जिसमें उनके साथ उनके पति भी नजर आ रहे थें. इसके बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वह अनस सैयद से निकाह कर चुकी हैं. जो की सूरत में मुफ्ती हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने शादी का वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- पार्थ समथान शॉकिंग खुलासा, एकता कपूर की वजह से छोड़ा था ‘कसौटी
इन दोनों ने हनीमून मनाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें दोनों साथ में खूब एजॉय करते हुए नजर आ रहे थें. सना खान ने कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हुआ है, जैसे कि टॉयलेट एक प्रेम कथा और वजह तुम हो इसके अलावा भी इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को हुआ कोरोना, लोगों से की ये अपील
बता दे कि सना खान का अफेयर इससे पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ था. जहां दोनों एक-दूसरे को खूब पसंद करते थें, लेकिन दोनों ने मार्च 2020 में ब्रेकअप कर लिया था.