क्रिकेट का इतिहास इतना पुराना है कि क्रिकेट के बारे में सब कुछ जान पाना लगभग नामुमकिन है. क्रिकेट के मैदान पर और मैदान से बाहर, कुछ जानबूझ कर तो कुछ अनजानें में बहुत सी ऐसी घटनाएं हुईं जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.
जैसे बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि शाहिद आफरीदी ने जिस बल्ले से वनडे में 37 गेंदों पर शतक बनाया था वो बल्ला उनका नहीं था, वो बल्ला सचिन तेंदुलकर का था, हो गए ना आश्चर्यचकित. क्रिकेट में ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जो आपको चौंका देगी. तो आइए ऐसी ही कुछ चौंकाने वाली घटनाओं पर नजर डालें.
मैच के पहले गेंद पर छक्का
1877 में खेले गए पहले टेस्ट से आज तक टेस्ट मैच की पहली गेंद पर सिर्फ एक ही बल्लेबाज छक्का लगा सका है. जी हां सिर्फ एक बल्लेबाज और वो हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर क्रिस गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया था.
हिट विकेट आउट
क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले सर डॉन ब्रेडमैन टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक बार हिट विकेट आउट हुए हैं और उनको हिट विकेट आउट करने का रिकॉर्ड भारत के लेंजेंडरी खिलाड़ी लाला अमरनाथ के नाम दर्ज है. लाला अमरनाथ में 1948 में खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट में यह कारनामा किया था.
टेस्ट करियर में सिर्फ 6 छक्के
डॉन ब्रेडमैन को क्रिकेट का महान बल्लेबाज माना जाता है उनके नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड है लेकिन एक बात शायद आपको ना पता हो कि टेस्ट क्रिकेट के इस महानतम बल्लेबाज ने पूरे टेस्ट करियर में सिर्फ 6 छक्के लगाए हैं.
10 दिन का टेस्ट मैच
1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पांचवा टेस्ट मैच 10 दिनों तक चला था. सबसे रोचक बात ये रही कि 10 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था. अंतिम पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 696 रन का लक्ष्य मिला था इंग्लैंड टीम नौवे दिन 5 विकेट खोकर 654 रन के स्कोर पर थी, इंग्लैंड टीम को इंग्लैंड वापसी के लिए अपनी शीप पकड़नी पड़ी जिसके कारण मैच बेनतीजा रहा.
विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड
भारत एकलौती ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और टी-20 विश्व कप जीता है. 1983 विश्व कप में मैच 60 ओवर के थे, जबकि 2011 विश्व कप में मुकाबले 50 ओवर के थे, 2007 में भारत ने पहला टी-20 विश्व कप जीत कर ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
जन्म और रन के अंक एक समान
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है उनका जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए टेस्ट मैचों में कुल 8463 रन बनाए हैं.
इन बल्लेबाजों ने हर क्रम पर बल्लेबाजी की
क्रिकेट में हर बल्लेबाज का एक बल्लेबाजी क्रम होता है लेकिन क्या आपको पता है साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लांस क्लूजनर, पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक और श्रीलंका के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने ने अपनी-अपनी टीमों के लिए हर क्रम पर बल्लेबाजी की है. इन बल्लेबाजों ने नंबर एक से नंबर दस तक बल्लेबाजी की है.
मैच के पहले ओवर में हैट्रिक
इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक जमाने वाले पहले गेंदबाज हैं. पठान ने 2006 कराची टेस्ट मैच में मैच के पहले ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर सलमान बट्ट, युनुस खान और मोहम्मद युसुफ को आउट कर ये कारनामा दिखाया था.
एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर के नाम है. जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 19 विकेट लिए थे. लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में पूरे 10 विकेट लेकर इस कारनामे को अंजाम दिया था.