कहते हैं पति पत्नी का रिश्ता जन्मजन्मांतर का होता है, लेकिन यह बात अब सिर्फ  कहने भर की रह गई है. आजकल 50 प्रतिशत पतिपत्नी को छोड़ कर ज्यादातर विवाहित जोड़े ऐसे हैं जो 2-4 साल ही प्यार से गुजार लें तो गनीमत है. इसी सब के चलते तलाक के लाखों मामले अदालतों में लंबित हैं. कितने केस तो ऐसे हैं, जिन में पति या पत्नी की जिंदगी दूभर हो जाती है. विदेशों खासकर पश्चिमी देशों की बात करें तो वहां की स्थिति तो और भी भयावह है. गनीमत यही है कि वहां पतिपत्नी के अलग होने या तलाक के बाद दूसरी शादी रचा लेने को हमारे यहां की तरह गंभीर नहीं, बल्कि हलकीफुलकी बात माना जाता है. यहां हम जिस मामले का जिक्र कर रहे हैं, वह रूस का है. इस मामले का एक पक्ष सरगेई का है और दूसरा उन की भूतपूर्व पत्नी मार्गरिटा स्वित्नेनको का. अधेड़ उम्र के ये दोनों लोग काफी अमीर हैं.

मास्को के पौश इलाके रूब्लयोव्का स्थित इन का आलीशान बंगला 2 मिलियन पाउंड का है, इस से इन की अमीरी का अनुमान लगाया जा सकता है. 12 साल के बेटे और एक छोटी बच्ची के अभिभावकों सरगेई और मार्गरिटा के बीच तलाक का केस चल रहा था, जिस में संपत्ति के बंटवारे की भी बात थी. अदालत ने दोनों का तलाक करा दिया. साथ ही आदेश भी दिया कि बंगले के बीच दीवार खड़ी कर दी जाए ताकि न पति पत्नी के हिस्से में जा सके और न पत्नी पति के हिस्से में. इस से दोनों में झगड़ा नहीं होगा. कोर्ट के आदेश पर बिल्डर ने बंगले के बीचो बीच एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी. दीवार बनने के बाद 45 वर्षीय मार्गरिटा दूसरे फ्लोर पर स्थित अपने बेडरूम में नहीं जा पा रही थीं, क्योंकि वहां तक जाने वाली सीढि़यां सरगेई के हिस्से में आई थीं. इस बात को ले कर मार्गरिटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिस में उन्होंने रूम में जाने वाले रास्ते पर बनाई गई दीवार की फोटो अपलोड की. दूसरी ओर उन के पति सरगेई का कहना है, ‘मैं ने अपनी पत्नी को नहीं छोड़ा, वह खुद ही मुझे छोड़ कर अलग हुई है. मैं उसे बहुत प्यार करता था. मैं ने कभी अलग होने के बारे में सोचा तक नहीं था, क्योंकि इस से हमारे बच्चों पर गलत असर पड़ता. हम दोनों के मातापिता के समझाने के बावजूद मार्गरिटा नहीं मानी और तलाक के लिए याचिका दायर कर दी. वहीं दूसरी ओर मार्गरिटा ने सरगेई पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं अपने पति के अफेयर से बहुत परेशान थी.’

बहरहाल, जब दीवार को ले कर विवाद बढ़ा तो मार्गरिटा फिर कोर्ट चली गई. कोर्ट ने उस से कहा कि वह अपने बेडरूम तक जाने के लिए खुद की सीढि़यां बनवा ले. इस पर मार्गरिटा ने अपील कर के 7 मार्च, 2017 तक का समय मांगा है. उन की दलील थी कि अभी उन के पास सीढि़यां बनवाने के लिए पैसे नहीं हैं.

मार्गरिटा ने बिल्डर पर भी आरोप लगाया है कि बंगले के विभाजन के दौरान उस ने कोर्ट के आदेश का उचित तरीके से पालन नहीं किया. दीवार जिस समय बनाई गई, तब मार्गरिटा की दोस्त उस के बेडरूम में सो रही थी. नींद खुलने पर वह नीचे आने लगी तो रास्ता बंद था. उस ने पूरी बात मार्गरिटा को बताई. तब मार्गरिटा ने पुलिस की मदद से अपनी दोस्त को नीचे उतारा. दूसरी मंजिल की ऊंचाई चूंकि काफी है, इसलिए कोई दुर्घटना भी हो सकती थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...