कोरोना वायरस का दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है  जहां लाखों करोड़ों लोग इसके वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं न जाने कितने लोग हर रोज इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी के चपेट में लगभग हर कोई आ रहा है. वहीं कई फिल्मी सितारे भी इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं.

हाल ही में टीवी जगत का मशहूर सीरियल ये हैं मोहब्बतें कि अदाकारा शिरीन मिर्जा भी कोरोना के चपेट में आ चुकी हैं. इनका कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटीव पाया गया है.  शिरीन मिर्जा ने एक रिपोर्ट से बातचीत करते हुए कहा है कि इस वक्त मैं अपने घर पर हूं और मैंने खुद को सेल्फ कोरेंटाइन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करेंगी सुष्मिता सेन की बेटी, फैंस हुए खुश

 

View this post on Instagram

 

All I care about is being Happy,Fine & Paid ?

A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza) on


मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस वक्त अपने परिवार के साथ हूं मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के साथ में मुझे उनका पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हुई कोरोना की शिकार, फैंस ने कहीं ये बात

मैं सभी सावधानियों का पालन कर रही हूं मुझे जैसे ही इस बीमारी के बारे में पता चला मैं खुद को सेल्फ कोरेंटाइन कर लिया. मैं अपना पूरा ध्यान रख रही हूं मैं इसे फैलने से रोकने की कोशिश कर रही हूं ताकी मेरे परिवार वालों को कोई नुकसान न उठाना पडे.

 

View this post on Instagram

 

उसे इश्क़ था , मुझे आज भी है • ?

A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza) on

ये  भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार’ के सेट पर शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल हुई मिष्ठी

कोरेंटाइन के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास बहुत कुछ बदलने के लिए है. मैं पूरी दुनिया से प्यार करती हूं. मुझे कुछ एक्स्ट्रा करने का मौका मिला है. एक ऐसी दुनिया जहां हम एक-दूसरे के प्रति दयालु होते हैं और किसी को कोई जज नहीं करते हैं. इन दिनों मैंने इन सभी चीजों को महसूस किया है. इस लिए मैं आप सभी से यही कहना चाहतू हूं कि आस सभी भी एक-दूसरे से प्रेम करें और दया कि भावना रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...