रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल को लेकर अभी तक 2500से ज्यादा लोग सवाल खड़े कर चुके हैं. साथ ही 60 आर्गेनाइजेशन ने ओपन लेटर साइन किया है. फेमिनिस्ट वॉयस नाम के प्लेटफर्म पर इस लेटर को साइन किया गया है. जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं का नाम भी शामिल है. सोनम कपूर, शिवानी दांडेकर, जोया अख्तर, गौरी शिंदे , अनुराग कश्यप जैसे और भी कई सितारे शामिल है.
लेटर की शुरुआत में पूछा गया है कि हमें चिंता हो रही है कि आप ठीक हैं? आगे लिखा गया है कि जब हम आपके द्वारा विच हंट को देखा तो हमने सोचा कि आपने पत्रकारिता के पेशेवर नैतिकता को क्यों छोड़ दिया. अपने सिंद्धात को भूलते हुए आपने एक युवा कैमरा मैन के साथ मिलकर एक महिला को फिजिकल असॉल्ट को चुना. उसकी निचता का हनन करते हुए आपने रिया को फंसाओ ड्रामा पर ओवरटाइम काम किया.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह की याद में बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने शेयर किया इमोशनल गाना, फैंस भी हो गए भावुक
आगे लेटर में लिखा गया कि आपको सिर्फ इस बात का जुनून सवार हो गया है कि एक युवा महिला जो अपने फैसले खुद लेती है अपने प्रेमी के साथ रहती है अपने हर एक परेशानी का हल खुद निकालती है उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं और उसे अपराधी बताते हैं. बिना जांच के बिना किसी कानूनी प्रक्रिया को आप उसे अपराधी कैसे बता सकते हैं. उसका सम्मान कीजिए.
ये भी पढ़ें- बर्थ डे पर आयुष्मान खुराना को पत्नी से मिला ये सरप्राइज
लेटर में बातों को आगे बढ़ाते हुए लिखा गया है कि हम जानते हैं आप गलत हो सकते हैं आपने इसी दुनिया में सलमान खान , संजय दत्त के सपोर्ट में बोलते देखा गया है उनके करियर और परिवार के बारे में सोचते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुआ पूजा बनर्जी का बेबी शॉवर, फोटोज हुईं वायरल
लेकिन जब एक लड़की की बात आई और उसका अपराध सही साबित नहीं हुआ तो आपने उसके ऊपर ऑनलाइन भीड़ बुलाकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. ऐसे समाज में एक लड़की ने इस दुनिया के सामने जीने की हिम्मत दिखाई है. ये मत भूलिए की लड़के सुसाइड करते हैं, उससे ज्यादा लड़किया भी सुसाइड करती हैं. लेटर के आखिरी में बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देते हुए लिखा गया है कि हम सरकार से पूछते है कि क्या रिया किसी की बेटी है. जिसे महिला होने का सम्मान मिलना चाहिए. हम न्यूज मीडिया से रिक्वेस्ट करते है कि रिया के खिलाफ विच हंट बंद करें. जिम्मेदारी भरी बातें करें. आपका काम खबर ढूंढना है महिला ढूंढना नहीं है.