‘रईस’ फिल्म के ट्रेलर लौंच के अवसर पर अभिनेता शाहरुख खान अपने अलग अंदाज में अपनी टीम से सबसे पहले स्टेज पर नज़र आये और उत्साहित होकर शाहरुख़ खान ने कहा कि 25 साल से मैं इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, हमेशा एक अलग और नई फिल्म देने की कोशिश करता हूं. मैं अपने आप को रईस तब महसूस करता हूं जब मेरे बच्चे मेरी फिल्म की तारीफ करते है या फिर मैं उनके साथ समय बिताता हूं. इसके अलावा जो प्यार बिना शर्तों के मिलता है फिर चाहे वह दोस्त या परिवार मैं रईसी का अनुभव करता हूं. इसमें मैं ‘बेड बॉय’ की भूमिका कर रहा हूं पर रियल लाइफ में ऐसा नहीं हूं.

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शाहरुख़ खान के साथ पहली बार पुलिस की भूमिका में हैं और उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस ट्रेलर में भी दिखी. शाहरुख़ खान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिर खान हैं. लैला ओ लैला…सांग के रीमिक्स वर्जन में सनी लिओनी का शाहरुख़ खान के साथ अच्छा तालमेल दिखा. शाहरुख़ को फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितनी सफल होगी ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...