टीवी इंडस्ट्री में आएं दिन कुछ न कुछ नई खबर आती रहती हैं. लॉकडाउन में भी कलाकार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार श्वेता तिवारी की जो इन दिनों अपनी निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
श्वेता तिवारी इन दिनों अपने दूसरे पति को लेकर सवाल के घेरे में हैं. श्वेता के पति अभिनव कोहली पर श्वेता ने घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था. श्वेता ने बताया था कि उऩके पति अभिनव उनकी बेटी पलक के साथ कुछ गलत तरीके से पेश आ रहे थे.
जिसके बाद उन्होंने घर के मामले को पुलिस तक लेकर गई थी. इस मामले में श्वेता के पति अभिनव लंबे समय तक जेल में रहने के बाद अब अपने घर वापस आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-पैसे न मिलने से परेशान हुई ‘कसौटी जिंदगी की’ ‘प्रेरणा’, छलका दर्द
उन्होंने जेल से निकलने के बाद दावा किया है कि वह शेवेता के साथ उसी घर में रह रहे हैं. हालाकिं जब यह सवाल श्वेता से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा लोगों के पास मौका है जितनी चाहे बाते कर लें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियों को द्खने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि पूरा मामला सुलढ गया है.
ये भी पढ़ें-“Choti Bahu” की बोल्ड तस्वीर पर यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल
जबकी श्वेता तिवारी ने इस बात पर कोई सफाई नहीं दी है. उनका कहना है कि लोगों के कहने पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अभिनव श्वेता दोबारा सुर्खियों में छा गए हैं. श्वेता अपने घर में बेटी पलक और बेटे के साथ रहती हैं.
बात करें उनकी बेटी पलक की तो बेटी पलक मॉडलिंग करना चाहती हैं. उनकी मॉडलिग की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है.