बॉलीवुड के सितारे अपने काम के साथ- साथ देश –दुनिया में होनी वाली घटनाओं का खूब ख्याल रखते हैं. इतना ही नहीं कुछ सितारे देश में होने वाली गलत घटनाओं पर सवाल भी उठाते हैं. दिल्ली के बॉयज लॉकर रूम मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

आइए जानते सितारों ने अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली में कुछ लड़को का गैंग बॉयज हॉस्टल नाम का ग्रुप बनाकर कम उम्र की लड़कियों की गैंगरैप की तैयारी कर रहे थें.

बच्चों की इस हरकत से बॉलीवुड़ के सितारे भी हैरान और परेशान हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

ये भी पढ़ें-ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ने अंबानी परिवार के लिए ने लिखा

इस पर सोनम कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कम उम्र में बच्चे अगर इतनी गलत हरकत कर रहे हैं तो इसके पीछे उनके मां-बाप का हाथ है. उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश सही से नहीं की है. जिसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है. यह सभी के लिए एक दिन खतरनाक साबित हो सकता है.

वहीं रिचा चड्डा ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा है कि लोग दोगले हो चुके हैं. जब लोगों को कहा जाता है कि सेक्स एजुकेशन भी जरूरी है तो उस वक्त उनका ध्यान नहीं जाता है कि यह समजा के लिए कितना जरूरी है. लेकिन जब ऐसी शर्मनाक चीजें सामने आती है तो उन्हें समझ आती है. बच्चे पॉर्न एजुकेशन को सेक्स एजुकेशन समझने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में संभावना सेठ की बिगड़ी तबीयत, दोबारा हुई अस्पताल में भर्ती

वहीं स्वरा भास्कर ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि कहां है इन बच्चों के मां-बाप और अध्यापक, बच्चे इतना गलत कर रहे हैं इनके ऊपर भी करवाई होनी चाहिए.

हालांकि इस खबर से पूरा देश हैरान है कम उम्र के बच्चे जो हमारे देश के भविष्य हैं उनके दिमाग में इतना गलत कैसे चल रहा है. अगर अभी इस पर करवाई नहीं की गई इसका सीधा मतलब होगा क्राइम को बढ़ावा देना.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...