महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया.
लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड से चूक गए. कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाए. इन दोनों ने दो विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई और रणजी ट्रॉफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे.
635 रन पर पारी घोषित
महाराष्ट्र का स्कोर जब दो विकेट पर 635 रन था तब गुगाले ने पारी समाप्त घोषित करके सभी को चौंका दिया. दिल्ली ने ग्रुप बी के इस मैच में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. गुगाले और बावने ने हालांकि अपनी साझेदारी के दौरान कई नए रिकार्ड बनाए.
हजारे और गुल मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने से छह महीने पहले बनाए गए 577 रन के रिकार्ड को तोड़ा. हजारे और गुल मोहम्मद ने चौथे विकेट के लिए बड़ौदा की तरफ से होलकर के खिलाफ वड़ोदरा में यह रिकार्ड बनाया था. गुल मोहम्मद विभाजन के बाद पाकिस्तान की तरफ खेलने लगे थे.
जब पारी समाप्ति की घोषणा की गयी तब गुगाले और बावने किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी के विश्व रिकार्ड से केवल 30 रन दूर थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में तीसरे विकेट के लिए ही 624 रन जोड़े थे.
यह प्रथम श्रेणी मैचों में 600 से अधिक रन की एकमात्र साझेदारी है. इस तरह से गुगाले और बावने की साझेदारी किसी भी विकेट के लिये दूसरी बड़ी भागीदारी है.
गुगाले की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है
सलामी बल्लेबाज गुगाले ने अपनी पारी के दौरान 521 गेंदों का सामना किया तथा 37 चौके और पांच छक्के लगाए. बावने ने 500 गेंद खेली उनकी पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. गुगाले का स्कोर प्रथम श्रेणी मैचों में तटस्थ स्थान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.
यह कप्तान के रूप में गुगाले का पहला मैच था जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा. प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में ही सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बिल पोंसफोर्ड के नाम पर है. जिन्होंने 1923 में विक्टोरिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ 429 रन बनाए थे.
जहां तक रणजी में तीसरे विकेट की साझेदारी का सवाल है, तो गुगाले और बावने ने सौराष्ट्र के सागर जोगियानी और रविंद्र जडेजा के 2012-13 में बनाए गए 539 रन के रिकार्ड तो तोड़ा. दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपनी तरफ से सभी प्रयास किए. उन्होंने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इसका महाराष्ट्र कके इन दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा.
बाद में गुगाले के पारी समाप्त करने के फैसले से ही दिल्ली के गेंदबाजों को राहत मिली. दिल्ली की तरफ से दोनों विकेट कल नवदीप सैनी (44 रन देकर दो विकेट) ने लिएये थे. दिल्ली ने इसके बाद सहज शुरूआत की. स्टंप उखड़ने के समय उन्मुक्त चार और मोहित शर्मा 14 रन पर खेल रहे थे.