अब शहरी जनता और मेट्रो शहरों, कस्बों से आगे बढ़कर गांवों में भी ऑनलाइन खरीद-फरोख्त के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. गाय-भैंसों के बेचने के लिए हरियाणा के किसान ऑनलाइन हो गए हैं. हरियाणा कि किसान अपनी गाय-भैंसों को बेचने के लिए OLX का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं OLX पर बेचने से किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल रहा है.

हरियाणा के किसानों का खेती के अलावा गाय-भैंसों के खरीद-बिक्री का भी धंधा है. कुछ किसान तो पिछले 5 साल से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OLX पर सक्रिय हैं. OLX पर गाय-भैंसों की खरीद-बिक्री का चलन हरियाणा के अलावा पंजाब और देश के दूसरे हिस्सों में भी जोर पकड़ रहा है. गांवों के किसान भी हाईटेक हो चले हैं और OLX जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपना मुनाफा बढ़ा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...