मशहूर टीवी व फिल्म अभिनेत्री शमा सिकंदर अब एक तरफ अभिनय में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ अपना प्रोडक्शन हाउस खोल कर लघु फिल्में और वैब सीरीज भी बना रही हैं. पर वे हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी हौट पिक्चर्स या बिकिनी पिक्चर्स के कारण चर्चा में रहती हैं.
इस पर शमा सिकंदर कहती हैं, ‘‘जैसे ही इंटरनैट पर बिकिनी पिक्चर लगाओ, 10 सैकंड में लाखों लाइक्स आते हैं. लोग अच्छे कमैंट्स लिखते हैं. पर जब मैं अच्छी, सुंदर फोटो लगाती हूं, तो ज्यादा लाइक्स नहीं मिलते. यह बात मेरी समझ में आ रही है. आखिर हो क्या रहा है, इस से लोगों का पाखंड सामने आता है. लोग जो देखना चाहते हैं उसी को ले कर बाद में कलाकार की आलोचना भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- मुझे नहीं लगता है कि सोशल मीडिया की वजह से कुछ बदलाव होता है : इमरान हाशमी
‘‘जब किसी को बोलना हो तो वह यही कहेगा कि ऐसी तसवीर नहीं लगानी चाहिए, जबकि देखने वालों में वही सब से आगे होता है.
‘‘जबकि मैं बंद कमरे में बैठ कर बिकिनी की तसवीरें तो खींचती नहीं हूं. बिकिनी की तसवीरें तो स्विमिंग पूल और समुद्री बीच की होती हैं जहां पर लोग बिकिनी ही पहन कर जाते हैं. वहां पर बुरका पहन कर कोई नहीं जाता. यदि लोग मेरी दूसरी फोटो लाइक करें तो उस तरह की फोटो डालूंगी. हम सभी सोशल मीडिया पर अपनेअपने फौलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं. जो इस बात से इनकार करता है, वह झूठ बोलता है.’’
ये भी पढ़ें- विशाल मिश्रा निर्देशित रोमांटिक ट्रैजिडी फिल्म ‘ऐ काश के हम’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी