अब वे दिन लद गए जब युवतियों को सैक्सुअली अट्रैक्शन के लिए वार्डरोब से ले कर मेकअप तक की खाक छाननी पड़ती थी और भारीभरकम खर्च करना पड़ता था. आज तो जमाना मेकओवर का है और इस से भी बढ़ कर सैक्सुअल रिप्रैजैंटेशन का. हुस्न के बाजार में जो बेहतर दिखेगा वही कौंप्लिमैंट पाने का हकदार भी होगा. यदि आप खूबसूरत नहीं भी हैं तब भी कोई बात नहीं, बाजार में आप को सैक्सी डौल बनाने वाली पूरी रेंज भरी पड़ी है. बस, थोड़ा सा ग्लैमर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का तड़का चाहिए फिर देखिए कैसे आप भी ग्लैमरस और हौट लुक पाती हैं.

सर्वे बताते हैं कि देश की 30-32% महिलाएं जो औसत रंगरूप की हैं सैक्सी व अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए अपनी इनकम का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा इस पर खर्च करती रही हैं. यह तो छोटे शहरों की कहानी है, बड़े शहरों और महानगरों में तो यह आंकड़े और भी बड़े हैं. सैक्सी लुक पाने के लिए जहां अधिकतर महिलाएं अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर रही हैं वहीं वे नामी ब्यूटी प्रोडक्ट्स और उम्दा ब्यूटी पार्लर्स में जा कर अपना वक्त भी जाया कर रही हैं. शोध बताते हैं कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में जहां महिलाएं महीने में 2-3 बार पार्लर जाती हैं वहीं छोटे शहरों में महिलाएं महीने में एकदो बार और जिलाकसबों में कम से कम एक बार तो ब्यूटी पार्लर जरूर जाती हैं.

सैक्सी लुक पाने वालों की चाहत में खासा इजाफा हुआ है और इसे भुनाने के लिए बाजार भी बाहें फैला कर खड़ा है. खूबसूरत और सैक्सी दिखने का अधिकार अब सिर्फ गोरी और सुंदर युवतियों का ही नहीं है. अब ब्यूटी सैलून साधारण और औसत दरजे की युवतियों को भी सैक्सी मेकओवर के जरिए कामुक बना रहे हैं. जाहिर है कि ऐसे में साधारण कदकाठी व औसत रंगरूप वाली युवतियों के लिए इन ब्यूटी सैलूनों ने ग्लैमर वर्ल्ड से ले कर मौडलिंग और फिल्मों में जाने तक के दरवाजे खोल दिए हैं. यदि आप की सांवली सूरत है तो घबराएं नहीं उस का भी इंतजाम इन सैलूनों में बखूबी किया जाता है.

अट्रैक्टिव लुक पाने के हौट टिप्स

–       मार्केट में जो फैशन चल रहा हो उसे एक बार खुद पर ट्राई जरूर करें.

–       हौट व सैक्सी लुक पाने के लिए अपने बालों के साथ तरहतरह का ऐक्सपैरिमैंट करती रहें.

–       ट्रैडिशनल मेकअप से हट कर मौडर्न मेकअप से हौट व इरोटिक लुक आसानी से पाया जा सकता है.

– हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इन से स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

–       जहां तक संभव हो प्रचलित व फेमस ब्रैंड्स का ही इस्तेमाल करें.

–       मेकअप के साथसाथ जूलरी भी आप को बेहतर लुक दिलाने में मदद कर सकती है. आजकल पेपर जूलरी फैशन में है इसे ट्राई कर सकती हैं.

–       यदि कोई ब्यूटी सैलून आप को कोई ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने के लिए औफर करे तो एक बार सोचें जरूर.

–       अपनी फिगर व हाइट के हिसाब से ही आउटफिट चूज करें.

–       फुटवियर व हैंडबैग भी आप की सैक्सी फिगर में इजाफा करते हैं, इसलिए सोचसमझ कर इन का चयन करें.

–       बाहरी खूबसूरती से बढ़ कर आंतरिक खूबसूरती होती है, अत: इसे उभारने के लिए खूब पानी पीएं. फल खाएं और खुश रहें. जब आप भीतर से खुश होंगी तो बाहर से खुद ही अट्रैक्टिव दिखेंगी.          

कुछ ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स की राय

वीएलसीसी मेकअप स्टूडियो व ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट, गुड़गांव में बतौर मेकअप आर्टिस्ट छवि चौहान, जो जीटीबी नगर, दिल्ली में रहती है, का कहना है, ‘‘समय के साथसाथ कस्टमर की रेंज भी पूरी तरह चेंज हुई है. वे अब पहले से कहीं अधिक बोल्ड डिमांड और फैंसी डिजायर के साथ मेकअप स्टूडियो आ रही हैं. ओकेजन, इवैंट्स या शादीत्योहारों के अलावा वे और्डिनरी दिनों में भी गुडलुक पाना चाहती हैं. इस में एक बड़ा वर्ग ऐवरेज ऐपीयरैस वाली युवतियों का है.’’

इसी तरह मिसेज ज्योति अरोड़ा नक्यांश ब्यूटी पार्लर, मुखर्जी नगर, दिल्ली, मेकअप स्टूडियो व ब्यूटी पार्लर की ओनर कहती हैं, ‘‘यकीन नहीं होता कि कस्टमर मेकअप आर्टिस्ट से भी दो कदम आगे निकल सकते हैं. उन के पास ब्यूटी, फिटनैस और मेकओवर को ले कर इतने सुझाव व टिप्स होते हैं कि एक बारगी यकीन करना मुश्किल होता है. मेरे पार्लर में तो युवतियां इस चाहत के साथ आती हैं कि उन्हें बस सैक्सी डौल बन के निकलना है और इस के लिए वे हेयर डै्रसिंग व मेकअप के साथ न्यू ऐक्सपैरिमैंट्स करने से भी नहीं चूकतीं. मैं भी अपनी टीम के साथ पूरी शिद्दत से उन की हर इच्छा पूरी करती हूं. कई बार हमें ये कौंप्लिमैंट मिलते हैं कि मैडम, आप के हाथों ने तो कमाल कर दिया.

‘‘सैक्सी और अटै्रक्टिव दिखने की उस की चाहत पूरी करने के लिए हमें मार्केट की छानबीन करनी पड़ती है. फैशन स्टेटमैंट से ले कर ब्यूटी ट्रेंड पर नजर रखनी पड़ती है, क्योंकि कस्टमर की वैराइटी औफ डिमांड होती है, इसलिए खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी होता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...