स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए कैंपेन, टीवी एड जागरुकता के साथ ही टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया जा रहा है. हाल ही में स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया गया है जिसके जरिए आप अपने आस-पास की जगहों को बस एक क्लिक के जरिए साफ करवा सकते हैं.

अगर आपके मुहल्ले या घर के आस-पास गंदगी है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं होगी. आप गंदगी की तस्वीर ले कर स्वच्छ भारत एप में अपलोड कर सकते हैं ऐसा करने पर सिस्टम को इस बात की जानकारी हो जाएगी और जल्द से जल्द इस गंदगी को साफ किया जाएगा. सफाई के बाद प्रभारी को इसकी तस्वीर एप पर अपलोड करके नगर निगम अधिकारी को रिर्पोर्ट देनी होगी.

इस एप से शहर की नगर निगम ईकाई भी जुड़ी होगीं और तस्वीर अपलोड होते ही जीपीएस की मदद से उस क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय को भी गंदगी की तस्वीर प्राप्त हो जाएगी. आपके फोटो अपलोड करने के 12 घंटे के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा.

वहीं अगर मरे हुए जानवर को लेकर आपने गुहार लगाई है तो इस परिस्थिति में 48 घंटे के अंदर समाधान किया जाएगा. कई नगर निगम में इस एप को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है.

इस एप का इस्तेमाल कर आप भी देश और अपने आस-पास के वातावरण को बेहद आसानी से साफ रख सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...