ग्रीस में एक ऐसा शहर है जिसे मकड़ी ने अपने जाल से कब्जा कर लिया है.  जी हांं आप इसे सुनकर जरूर चौंक गए होंगे. पर मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ग्रीस के शहर एतोलिको में मकड़ों ने कब्जा जमा रखा है.

मकड़ों का जाल

इस शहर में मकड़ों ने हर तरफ जाले बुन दिए हैं. मकड़ों का कब्जा इतना ज्यादा है कि पेड़-पौधे, झाड़ियां तक इनके बुने जाले से ढंक गए हैं.

मौसम का असर

ऐसा कहते है कि ये मौसमी मकड़ियां  एक तरह के मच्छरों के कारण फैल रहे हैं जो उनका पसंदीदा भोजन हैं. ठंड का मौसम आते ही ये मच्छर कम हो जाते हैं, और उसके साथ ही इन मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें- अजब गजब: इस होटल में मेजबानी करता है डायनासोर

खास किस्म के मकड़े

खबर के मुताबिक ये एक खास किस्म के सफेद मकड़ों का कारनामा है, जिनका नाम टैरानगाथा जीनस बताया जा रहा है. ये बेहद हलके और छोटे होते हैं, इसलिए जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से चलते हैं.

इंसानों को नहीं है खतरा

वैसे ये भी बताया गया कि ये मकड़े इंसानों के लिए हानिकारक नहीं होते हैं. इनकी खासियत है कि ये अपने शरीर को खींच कर लंबा कर सकते हैं इसीलिए इन्हें स्ट्रेच स्पाइडर भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...