हमेशा विवादित बयान से चर्चा में रहने वाली मशहूर आदाकारा राखी सावंत ने शादी कर ली हैं. उन्होंने अपने फैन के साथ शादी रचाई हैं. उनके पति का नाम रितेश है. रितेश यूरोप के रहने वाले हैं. ये एक एनआरआई बिजनेस मैन हैं.

आपको बता दें, इनकी शादी 28 जुलाई के मुंबई के अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल में हुई. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राखी ने बताया,  मैं और रितेश एक-दूसरे को पिछले एक-डेढ़ साल से जानते हैं. रितेश लंबे समय से मेरे फैन रहे हैं. एक दिन मैं बहुत उदास थी और तभी एक अंजाने नंबर से मेरे फोन पर एक मैसेज आया,  मैसेज में लिखा था कि आखिर मैं इतनी उदास क्यों हूं?

ये भी पढ़ें- विवादों में घिरी अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’, मुश्किल में रिलीज!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

 

मैंने जवाब में उनसे पूछा कि जब मैं उन्हें जानती तक नहीं हूं तो आखिर उन्हें कैसे पता चला कि इस वक्त मैं उदास हूं? फिर उन्होंने बताया कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं और मेरी हर खबर रखते हैं. तब से हमारी दोस्ती हो गई और हम एक-दूसरे से लगातार टच में रहने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

 

राखी ने शादी को इतने दिनों तक छुपाने की कारण बताई. उन्होंने कहा कि चूड़ा और सिंदूर की वजह से मुझे अपनी शादी को छुपाने में दिक्कत आ रही थी. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि बौलीवुड में शादीशुदा लड़कियों को जल्दी काम नहीं मिलता. ऐसे में मुझे भी लग रहा था कि मुझे आगे से कोई आइटम नंबर अथवा कोई और काम मिलेगा भी या नहीं.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से कब शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा? जानें उनका जवाब

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...