अथ से इति तक : सिनेमाघर के सामने प्रांजली को देखकर मां रुक क्यों गई?
सिनेमाघर के बाहर अपनी बेटी प्रांजलि को किसी युवक के साथ देख शांता सकपका गई थी. इतना ही नहीं, बेटी के विद्रोही स्वर ने राजेश्वर को भी चौंका दिया था. वह समझ नहीं पा रहा था कि प्रांजलि ने यह कदम क्यों उठाया और जब समझा तो खुद ही ग्लानि से भर गया.