प्रधानमंत्री के योगा इवेंट के लिये लाई गई ‘योगा मैट’ वैसे तो हर प्रतिभागी को मुफ्त में अपने साथ ले जानी थी. प्रधानमंत्री के योग में हिस्सा लेने वालों का जो अनुमान उत्तर प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन से लगाया था उससे कम लोगों ने योग में हिस्सा लिया. जिससे तमाम लोगों के लिये लाई गई योगा मैट खाली रह गई. बरसात से बचने के लिये पहले योग करने आये लोगों ने योगा मैट को अपने सिर पर रखकर पानी का बचाव करने के लिये प्रयोग किया. जब वह घर वापस जाने लगे तो अपने साथ एक ही नही कई कई मैट ले जाने लगे. जिसके हाथ जितनी मैट मिली वह उतनी ही लेकर जाने लगा. केवल योग करने गये लोग ही योगा मैट नहीं ले जा रहे थे वहां तैनात सुरक्षा कर्मी भी हाथ साफ करने में पीछे नहीं रहे.

सिंथेटिंक रबर से बनी योगा मैट की खरीद एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 193 रूपये में की थी.प्रशासन को पता था कि योग मैट को वापस लेना संभव नहीं है ऐसे में योग करने वालों को एक मैट अपने साथ ले जाने की इजाजत थी. जिस संख्या में योग मैट बिछाई गई थी उस संख्या में लोग वहां आये नहीं, जिससे खाली पड़ी मैट को लोग अपने साथ लेकर जाने लगे. जब इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई तो गेट पर तलाशी शुरू हो गई. जिसमें कई लोगों के पास योग मैट एक से अधिक मिली. प्रशासन ने एक अधिक मैट ले जाने वालों को मैट वहीं छोड कर जाने को कहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...