मुंबई में पैदा हुई अकासा सिंह गायक और संगीतकार अरविंदर सिंह की बेटी हैं. उन का फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में गाया पहला हिंदी गाना ‘तू खींच मेरी फोटो…’ सभी को बहुत पसंद आया. अकासा सिंह महज 12 साल की उम्र से ही स्टेज शो करती आ रही हैं. जब वे 17 साल की थीं, तब उन्होंने गायक मीका सिंह के साथ शो करना शुरू किया था. उन्हें ‘ब्राउन रंग’ वीडियो से बहुत नाम मिला, जो यूट्यूब पर खूब हिट रहा था. उम्मीद है कि हमें बहुत जल्द उन के गाए नए गानों को सुनने का मौका मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...