सवाल
मैं 26 साल का हूं और मेरी पत्नी 24 साल की है. जब मेरा हमबिस्तरी का मन होता है, तो वह तैयार नहीं होती. जब वह तैयार हो जाती है, तो मैं ठंडा पड़ जाता हूं. मैं क्या करूं?

जवाब
आमतौर पर औरतें देर से गरम होती हैं और देर तक गरम रहती हैं. इस के लिए आप को हड़बड़ी छोड़ कर तसल्ली से काम करना होगा. खुद पर काबू रख कर पहले फोर प्ले कर के उसे गरम करें और उस के बाद ही जिस्मानी संबंध बनाएं. धीरेधीरे आप माहिर हो जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...