सलमान खान यारों के यार माने जाते हैं. तभी तो बिग बौस की प्रतिभागी रही और फिल्म ‘मेंटल’ की अदाकारा सना खान के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन पर एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने का आरोप लगा है. सना ने अपने भाई की शादी एक 15 साल की लड़की के साथ करवाने के लिए उस का अपहरण करने की कोशिश की. ऐसे वक्त में सल्लू ने ट्विटर पर लिखा है कि बेचारी सना, दुख हुआ. पहले उसे मशहूर होने दीजिए, उस के बाद कटघरे में खड़ा करिए. कोई लड़की आखिर एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण क्यों करेगी?

सल्लू भैया, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन उस की इतनी तरफदारी आखिर क्यों?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...