टैलीविजन सीरियल ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी ने इस शो से विदा ले ली. 3 साल तक इस सीरियल में काम करने के बाद जमशेदपुर की प्रत्यूषा अब कुछ दिन अपनी मां की सेवा करना चाहती हैं. हाल ही में उन की मां की आंखों का औपरेशन हुआ है. हालांकि अंदरूनी खबर यह है कि पिछले कुछ महीनों से प्रोडक्शन हाउस और चैनल वाले उन के बरताव से नाखुश थे जबकि प्रत्यूषा का कहना है कि शेड्यूल हैक्टिक होने की वजह से वे समय नहीं निकाल पा रही थीं. फिलहाल, उन की जगह अभिनेत्री तोरल रासपुत्र ने ली है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...