मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. भारती ने एक बेटे को जन्म दिया है. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही हैं. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.
भारती सिंह कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. दरअसल उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान बताया था कि उन्हें बेटा नहीं बल्कि बेटी चाहिए. अब उन्होंने कैमरे के सामने एक बार फिर अपनी इच्छा जाहिर की है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारती कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्हें बेटी चाहिए. वीडियो में भारती कहती हैं, मुझे बेटी चाहिए. लोग कहते हैं कि एक कर लो बेबी. मैं करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ये गारंटी दे दें कि बेटी ही होगी.
View this post on Instagram
भारती आगे कहती हैं, मैंने बेटी के लिए बहुत सपने संजोए थे. छोटी सी फ्रॉक पहनाऊंगी, हेयर बैंड और क्लिप्स लगाऊंगी’. ये कहते-कहते वह मायूस हो जाती हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘एक और हो जाए’?
View this post on Instagram
फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में भारती सिंह ने बताया कि लोग उन्हें ताने मारे रहे हैं कि वह छोटे से बच्चे को घर पर छोड़कर काम करने में बिजी हैं जबकि उन्हें बच्चे का ख्याल रखना चाहिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती ने कहा कि लोग मुझे जज कर रहे हैं. लोग कहते हैं कि अरे इतना छोटा बच्चा है और काम पर आ गई है. पैसों की इतनी भी क्या जरूरत है.
View this post on Instagram
भारती सिंह ने आगे कहा कि मुझे पैसों की जरूरत नहीं है. बात पैसों की है ही नहीं, बल्कि वर्क कमिटमेंट की है. आपके काम से हजार 12 सौ लोग जुड़े होते हैं. कई लोग मेरे पीछे ऐसी बातें करते हैं, तो कई लोगों ने मुझे सपोर्ट भी किया है.