आज का यूथ लग्जरी जीवन जीने में विश्वास करता है. उसे लगता है कि अगर पैसा है तो हर सुखसुविधा खरीदी जा सकती है, खुद की फ्रैंड्स में पैठ जमाई जा सकती है, समाज में अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है, जब चाहे पैसे फैंक कर कोई भी काम निकलवाया जा सकता है. भले ही उन्हें पैसे कमाने व लग्जरी जीवन जीने के चक्कर में अपनों से दूर होना पड़े, वे इस से भी पीछे नहीं रहते, जबकि असल में उन की ऐसी सोच सही नहीं है. क्योंकि आज भले ही पैसों की इंपौर्टेंस कही अधिक बढ़ गई है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि जहां अपने काम आ सकते हैं, वहां पैसा नहीं. इसलिए पैसों की अंधीदौड़ में इस कदर न बह जाएं कि जीवन में कभी अपनों का साथ ही हासिल न हो.
1. देखादेखी बढ़ा लग्जरी लाइफ जीने का चलन
आज युवा अधिकांश चीजें देखादेखी ही खरीदते हैं. उन्हें लगता है कि उन के फ्रैंड के पास महंगा मोबाइल फोन है जिस के फीचर्स उन के फोन से कही अधिक हैं तो वे भी बिना सोचेसमझे वैसा ही फोन और कई बार तो उस से भी महंगा फोन खरीद लेते हैं, जबकि वे ऐसा करते वक्त एक बार भी यह नहीं सोचते कि इस की उन्हें जरूरत है भी या नहीं. उन का देखादेखी इस तरह चीजें खरीदना सही नहीं है क्योंकि वे अपनी ऐसी सोच के कारण भविष्य के लिए कुछ जमा नहीं कर पाते, जिस से भविष्य में पछतावे के सिवा उन के पास कुछ नहीं रहता.
2. जल्दी पैसा कमाने की चाह
आज वे जल्दी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए स्टेप बाई स्टेप चलना नहीं, बल्कि शौटकर्ट रास्ता अपनाना पसंद करते हैं, भले ही ऐसा रास्ता कांटों से भरा हुआ ही क्यों न हो. उन्हें तो हर हाल में जल्दी पैसा कमाना होता है. इस के लिए वे गलत काम करने में भी पीछे नहीं रहते. उन की इस के पीछे ऐसी सोच होती है कि चाहे रास्ता कैसा भी हो पैसा तो हाथ में आ ही रहा है और इस से उन की सारी हाई डिमांड्स भी पूरी हो रही हैं.
3. खुद को रिच दिखाने के लिए
भले ही अंदर से कितने भी खोखले क्यों न हो, लेकिन फिर भी सब के सामने यह जताने की कोशिश करना कि हम कितने रिच हैं, इस के लिए वे महंगे ब्रैंडेड कपड़े, घड़ी, परफ्यूम वगैरा खरीदने पर हजारों रुपया पानी की तरह बहाते हैं. भले ही चीजें खरीदने के लिए उन्हें पापा की डांट का भी सामना क्यों न करना पड़े, लेकिन वे इस में भी पीछे नहीं रहते क्योंकि वे नहीं चाहते कि उन का स्टेटस डाउन हो.
4. गर्लफ्रैंड पर इंप्रैशन जमाने के लिए
चाहे खुद की पौकेट में कुछ हो या न हो, लेकिन गर्लफ्रैंड पर तो हर सूरत में इंप्रैशन झाडऩा ही है, जिस के लिए वे उसे लंच या डिनर करवाने के लिए अपनी सारी पौकेटमनी तक उड़ा देते हैं और उसे महंगे गिफट्स देने के लिए पापा से उधार मांगने में भी पीछे नहीं रहते. क्योंकि उन का पूरा फोकस सिर्फ गर्लफ्रैंड के सामने खुद को रिच शो करना जो होता है.
5. खुद की कमी छिपाने के लिए
पता है कि वे प्रैजेंटटेबल नहीं है, उन में ढेर सारी कमियां हैं और उन्हीं को छिपाने के लिए वे हाई लिविंग स्टाइल में जीना पसंद करते हैं ताकि उन की कमियों पर परदा पड़ सके. इस चक्कर में वे यह नहीं सोचते कि अगर आज बिना सोचेसमझे इस कदर पैसा बरबाद करेंगे तो उन का कल सुरक्षित नहीं हो पाएगा.
6. ज्यादा कमाई भी रीजन
कम उम्र में ज्यादा इनकम होने के कारण वे लग्जरी जीवन जीने में विश्वास करने लगे हैं, जिस से अब उन्हें कुछ भी खरीदने से पहले सोचने की जरूरत नहीं पड़ती.
1. फ्यूचर सिक्योर नहीं होता
देखादेखी पैसे की बरबादी करने से या खुद को ऐडवांस दिखाने के चक्कर में उन का फ्यूचर सिक्योर नहीं हो पाता, जिस का एहसास उन्हें जब होता तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, ऐसे में पछतावे के सिवा उन के हाथ कुछ नहीं लगता.
2. जल्दी पैसा कमाने के लिए गलत रास्ता
रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले आज के यूथ जल्दी पैसा कमाने के लिए शौर्टकट रास्ता अपनाने में भी पीछे नहीं रहते, जिस से कई बार गलत हाथों में पडऩे के कारण उन की पूरी जिंदगी बरबाद हो जाती है.
3. नौलेज को इंपौर्टेंस नहीं देते
पैसों की दुनिया में खोने के कारण वे ये भूल जाते हैं कि हर जगह पैसा ही काम नहीं आता बल्कि नौलेज से वे अच्छेअच्छों के छक्के उड़ा सकते हैं. लेकिन वे इस चक्कर में नौलेज में जीरो होने के कारण हर जगह हंसी के पात्र बनते हैं, जो उन की नैगेटिव पर्सनैलिटी को दर्शाता है.
4. रिसपैक्ट नहीं मिलती हमेशा
अपने बारे में ही सोचते रहने के कारण वे न घरपरिवार में और न समाज में रिसपैक्ट पा पाते हैं जिस से न कोई उन की फीलिंग को समझ पाता है और न वे औरों की, जो सही नहीं है. इसलिए भले ही आप खुद को आज के जमाने में ढालें लेकिन हाई लिविंग में जीने के कारण अपनी पर्सनैलिटी को नैगेटिव न बनाएं.