सिर्फ कलाकार ही नहीं, हर इंसान को अपने करियर या अपने काम से जुड़ी चीजों को जमा करने का शौक होता है. इस शौक से शाहरुख खान भी अछूते नहीं हैं.

शाहरुख खान को अपनी हर फिल्म से जुड़ी चीजों का संग्रह करने का शौक है. खुद शाहरुख खान बताते हैं, ‘‘मैं जिन फिल्मों में अभिनय करता हूं, उन फिल्मों से जुड़ी हर चीज को चाह कर भी संग्रहित नहीं कर कसता. मगर मैं अपनी हर फिल्म की कोई न कोई एक वस्तु अपने पास संग्रहित करके रखत रहता हूं. मेरे पास फिल्म ‘जोष’ की जैकेट है. फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की टोपी है, ‘दिलवाले’ की जैकेट है. जबकि फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का पूरा कास्ट्यूम है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...