– मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है कि जब मेहंदी लगवाएं, उस के बाद उसे हलका सूखने दें और फिर किसी कंबल या रजाई से मेहंदी को ढक दें. इस से गरमाहट मिलेगी और मेहंदी का रंग गहरा होगा.

– गुड़ की तासीर गरम होती है, इसलिए इस का सेवन जुकाम व कफ से राहत  दिलाता है. जुकाम के दौरान अगर आप सादा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं तो चाय या लड्डू में भी इस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– खांसीजुकाम में एकएक टुकड़ा गुड़ और अदरक को पीस लें. इस में एक चम्मच तुलसी का रस मिला कर गरम कर लें. इसे दिन में 2 या 3 बार खाएं. राहत मिलेगी.

– खाने के तुरंत बाद पेट को आराम देने के लिए बैल्ट खोलने की गलती न करें. इस का डाइजेशन पर बुरा असर पड़ता है और इस से इंटेंस्टाइन भी ब्लौक हो सकती है.

– गुनगुने पानी में फिटकरी और कंडीशनर को समान मात्रा में मिला कर बालों में लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करें, बाल घने होते हैं.

– अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो नारियल तेल में नीम को डाल कर उस का दीया जलाएं, इस से मच्छर नहीं आएं

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...