कैब कंपनी ओला ने 'ओला क्रेडिट' पोस्टपेड सर्विस लॉन्च की. इससे रुकावट मुक्त आवाजाही में मदद मिलेगी और लोग अपने सफर का भुगतान बाद में सुविधानुसार कर सकेंगे. इंडस्ट्री में सबसे पहले यह सुविधा देने का दावा करते हुए कंपनी ने कहा है कि यह ऐसे समय में किया जा रहा है कि जब कैश बचाना बहुत से लोगों के लिए जरूरी है.

ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ाई के तहत सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. ऐसे समय में ओला ने यह पेशकश की है. ओला ने बयान जारी कर कहा है कि यह अपने कस्टमर्स को भुगदान के लिए सात दिन का समय देगी, ताकि वे कैश ना होते हुए भी बिना रुकावट बुकिंग करते रहें. ओला को नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ओला मनी ई-वॉलेट के जरिए आसानी से भुगतान किया जा सकता है. यह ओला ऐप के साथ उपलब्ध है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...