लखनऊ में बनी फिल्म सुरागरिलीज हो चुकी है. सेक्सी सीन और चटपटे डायलौग से भरपूर फिल्म सुरागचर्चा में है. फिल्म में काम करने वाले कलाकार लखनऊ के है.

निर्माता संतोष गुप्ता और निर्देशक राजेश्वर पांडेय की फिल्म सुरागएक मर्डर स्टोरी पर तैयार की गई है. यह मनोरंजक, मसालेदार और चटपटी फिल्म है. यह विवाहेत्तर संबंधों को लेकर होने वाले अपराध पर बनी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है.

फिल्म की खासियत चटपटे सेक्स सीन और डायलौग हैं. लखनऊ जैसे शहर के परिवेश में ऐसे विषयों पर लखनऊ के ही कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना मुश्किल काम था. दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. पूरी फिल्म प्राइवेट डिटेक्टिव विवेक पांडेय और पुलिस इंसपेक्टर जावेद बेग के आसपास घूमती है.

फिल्म की दूसरी प्रमुख भूमिकाओं में गरिमा रस्तोगी, साक्षी शिवानंद, अर्चना सिंह और शुभ्रा त्रिपाठी ने अपना अच्छा प्रभाव छोडा है. फिल्म में लखनऊ की खासियत दिखाते गाने के साथ आइटम सांग भी है. कुछ टेक्निकल पहलुओं को छोड़ दें तो यह लखनऊ में बनी बेहतरीन फिल्म मानी जा सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...