रियो में हो रहे ओलंपिक खेलों में दुनिया भर के तमाम एथलीट पदक की उम्मीद लेकर पहुंचे हैं. कई एथलीट अब तक मुकाबले में हारकर बाहर हुए हैं तो कई दिग्गज एथलीट्स की उम्मीदों को चोट के चलते करारा झटका लगा है.

फ्रांस के जिमनास्ट सामिर एट सेड रियो ओलंपिक में एक खौफनाक हादसे में अपनी स्पर्धा के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. सामिर वोल्ट पर हवा में छलांग लगाने के बाद जमीन पर आ रहे थे कि जमीन छूते ही उनका घुटना पूरी तरह मुड़ गया.

पूरा स्टेडियम इस घटना से सन्न रह गया. तमाम अधिकारी सामिर की तरफ दौड़े और उन्हें स्ट्रेचर पर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. जमीन पर गिरते ही सामिर असहनीय दर्द से कराह उठे. इसके बावजूद उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में वापसी करने और पदक जीतने की उम्मीद व्यक्त की है.

क्वालिफाइंग के दौरान जंप करने के बाद जमीन पर आते समय सामिर का दायां पैर गलत एंगल से जमीन पर पड़ा और उनके पैर की हड्डी टूट गई. उन्होंने वॉल्ट के ऊपर से छलांग लगाते हुए पहले दो बैक फ्लिप पूरे किए लेकिन उसे ठीक से फिनिश नहीं कर सके.

उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया और वह निराशाजनक रूप से रियो ओलंपिक से बाहर हो गए. अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक्स महासंघ ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि सभी जिमनास्ट्स की सुरक्षा का पूरा ख्याल किया जाता है और समय-समय पर कई नियम भी आसान किये गए हैं, लेकिन फिर भी ऐसे हादसे दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

26 वर्षीय सामिर की चोट के बाद सर्जरी की गई और फिलहाल वह इस समय ठीक हैं. उन्होंने कहा, चोट के कारण रियो से विदाई लेना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इससे बेहद निराश हूं लेकिन मैं सभी प्रशंसकों का अपार समर्थन देने के लिए आभारी हूं. मैं इस समय जरूर मुश्किल में हूं लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि चार वर्ष बाद टोक्यो ओलंपिक में मैं वापसी कर सकूंगा. मैं एक बार फिर अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा हो सकूंगा.

उन्होंने कहा, मैं भले ही अब रियो में आगे चुनौती नहीं पेश कर सकूंगा लेकिन प्रतियोगिता अभी समाप्त नहीं हुई है और मैं अपने साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ मौजूद रहूंगा. फ्रांसीसी जिमनास्ट ने कहा, टोक्यो ओलंपिक के लिए अभी चार वर्ष का समय है और एक बार उबरने के बाद मैं अपना प्रशिक्षण फिर से शुरू कर दूंगा.

किन एथलीट्स को चोट के चलते मैदान से बाहर होना पड़ा है…

ऐंड्रनिक केरापेटियन

आर्मीनियन वेटलिफ्टर ऐंड्रनिक जब 77 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में 195 किलो वजन उठा रहे थे तो उनकी ऐल्बो डिसलोकेट हो गई, और इसी के साथ उनका अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. चोट इतनी भयावह थी कि खुद उनके ट्रेनर को अपना चेहरा हाथ से ढक लेना पड़ा. किसी से इस खिलाड़ी का दर्द नहीं देखा जा रहा था.

सामिर एट सईद

फ्रेंच जिमनास्ट सामिर एट सईद को संभवत: रियो ओलंपिक की सबसे गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है. सईद जब वॉल्ट स्पर्धा में करतब दिखाते हुए जब वह जमीन पर उतरे तो उनका पैर सही स्थान पर नहीं पड़ा. इसकी वजह से बैलेंस बिगड़ा और उनका बायां पैर बुरी तरह टूट गया.

सारा मेनेजीस

रियो ओलंपिक के पहले ही दिन महिला जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में ब्राजील की सारा मेनेजीस की बांह में गंभीर चोट आ गई. इसके साथ ही उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा. सारा ने लंदन ओलंपिक में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था.

रिची पोर्ट

ऑस्ट्रेलियन साइकलिस्ट रिची पोर्ट की साइकल एक पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई है. उनके कंधे में गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा उन्हें कई अंदरुनी चोटें भी आई हैं.

मेलीसा हॉस्किंस

ऑस्ट्रलियाई साइकलिस्ट मेलीसा हॉस्किंस तो ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही घायल हो गईं. उन्हें हिप में चोट लगी है. हालांकि फिलहाल वह स्वस्थ महसूस कर रही हैं.

अन्नेमीक वन फ्लोट

नीदरलैंड की महिला साइकलिस्ट अन्नेमीक वन फ्लोट को स्पर्धा के दौरान गंभीर चोट खानी पड़ी और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. रोड रेस के दौरान उनकी साइकल का बैलेंस बिगड़ गया था और एक मोड़ पर गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई. मौके पर वह अचेत मिलीं. उन्हें तत्काल आईसीयू में ऐडमिट कराया, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

एलिसा डाउनी

जिमनास्ट की आर्टिस्टिक स्पर्धा के क्वॉलिफाइंग राउंड के दौरान ब्रिटिश की 17 वर्षीय जिमनास्ट एलिसा डाउनी की गर्दन में चोट लग गई थी. वह कलात्मक प्रदर्शन के दौरान अपने शरीर का बैलेंस नहीं साध सकीं और मैट पर सिर के बल ही गिरीं, जिसके चलते उनकी गर्दन पर गंभीर चोट आई है. वह तत्काल उठ खड़ी हुईं और अपना रूटीन पूरा किया. लेकिन फाइनल राउंड में चोट के चलते हिस्सा नहीं ले सकीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...