बौलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल स्वतंत्रत दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर ना सिर्फ अक्षय कुमार बल्कि फिल्म से जुड़े सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं.

लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म डिविजन के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने ‘मिशन मंगल’ को लेकर बड़ी घोषणा की हैं. उन्होंने कहा, अगर अक्षय कुमार फिल्म ‘मिशन मंगल’ को मराठी में डब करेंगे तो हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. जब कि अक्षय कुमार ने कहा है कि  ‘मिशन मंगल’ सिर्फ हिंदी में रिलीज होगी, मराठी में रिलीज नहीं होने वाली है.

खबरों के अनुसार फिल्म डिविजन के अध्यक्ष  ने खुलासा करते हुए कहा- ‘मैं अक्षय कुमार की फिल्में देखता हूं, उनकी फिल्मों को पसंद करता हूं,  मैं उनका बहुत बड़े फैन हैं. मुझे ‘मिशन मंगल’  के मेकर्स और अक्षय कुमार से कोई परेशानी नहीं है.

अगर ये फिल्म हिंदी में रिलीज होती है तो ठीक है लेकिन अगर इस फिल्म को मराठी में डब करके रिलीज किया जाएगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे. मिशन मंगल पर बात करते हुए अमेय खोपकर ने आगे कहा- ‘महाराष्ट्र में हर सिनेमाघर में एक थियेटर खास कर मराठी फिल्मों के लिए आरक्षित रखा जाता है. अगर मेकर्स इस फिल्म को मराठी में रिलीज करेंगे तो मराठी फिल्मों के लिए आरक्षित रखे हुए थियेटर में भी ‘मिशन मंगल’ दिखाई जाएगी. इसके कारण हम उन्हें ‘मिशन मंगल’ मराठी में रिलीज नहीं करने देंगे. वह सरकार से निवेदन करते है कि वह इस मामले में दखल दें.

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से कब शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा? जानें उनका जवाब

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से बढ़ा आत्मविश्वास: अनन्या पांडे

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...