Download App

भारत-पाक को अलग ग्रुपों में रखे ICC: BCCI

भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच बीसीसीआई ने फैसला किया कि भारत कई देशों के टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से बचना चाहेगा. बीसीसीआई ने आइसीसी से कहा है कि भविष्य में वह दोनों देशों की टीमों को एक ग्रुप में न रखे.

उड़ी पर आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस मसले पर यहां एसजीएम से इतर चर्चा की गई.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, 'सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नई रणनीति अपनाई है. उसे और देश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने आइसीसी से आग्रह किया है कि वह कई देशों के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखे. अगर दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने होती हैं तो यह अलग तरह की स्थिति होगी, जिससे बचा नहीं जा सकता.'

डीजल सस्ता तो पेट्रोल हुआ महंगा

पेट्रोल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. हालांकि डीजल के दाम में 6 पैसे की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों की प्रवृत्ति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. दो महीने में यह लगातार तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये हैं. वहीं, डीजल के मामले में इस महीने दूसरी बार दाम में कमी की गयी है.

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी गयी है जबकि डीजल के दाम 6 पैसे प्रति लीटर कम किये गये हैं. इसमें राज्यों के शुल्क शामिल नहीं हैं. पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 36 पैसा प्रति लीटर महंगा होगा. वहीं, डीजल के मामले में 17.42 प्रतिशत वैट को शामिल करने पर कटौती 7 पैसे होगी. इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम 64.57 रुपये प्रति लीटर हो गया जो 64.21 रुपये था.

इसी तरह दिल्ली में डीजल 52.52 रुपये लीटर उपलब्ध हो गया जो 52.59 रुपये था. इससे पहले, 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम में 58 पैसे लीटर (राज्य के शुल्क को छोड़कर) की वृद्धि की गयी थी. राज्य के वैट को जोड़ने पर दिल्ली में पेट्रोल 78 पैसे लीटर महंगा हुआ था. वहीं डीजल के दाम में 31 पैसे की कटौती की गयी थी. वैट को शामिल करने पर यह कटौती 35 पैसे थी. आईओसी ने एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट को देखते हुए पेट्रोल के दाम में वृद्धि तथा डीजल के मूल्य में कमी जरूरी हो गयी थी.'

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें