प्रकृति के शांत वातावरण को चीरती टाइगर की दहाड़ और साल व सागौन के घने जंगलों के बीच कौफी की खुशबू कान्हा में आए मेहमानों का स्वागत करती है. सोलासिया रिजौर्ट. कान्हा टाइगर रिजर्व के पास किसली मेन रोड पर खटिया गेट से करीब 600 मीटर की दूरी पर है. 12 एकड़ ईको सैंसटिव जोन में पाम वृक्षों से घिरे रिजौर्ट में पर्यटकों के लिए हर आवश्यक सुविधा मुहैया है. ग्रासरूट कौफी हाउस, नौलेज हब, लक्जरी टैंट के साथ डबल बैडरूम अपार्टमैंट की सुविधा से संपन्न इस रिजौर्ट में पर्यटकों को वाइल्डलाइफ की नौलेज भी दी जाती है. इस तरह के कई और रिजौर्ट भी इस क्षेत्र में हैं.

सोलासिया रिजौर्ट के डायरैक्टर पराग भटनागर बताते हैं, ‘‘यहां पाई जाने वाली 2 मुख्य जनजातियों बैंगा और गौड़ के प्रति हमारी जवाबदेही बनती है. क्योंकि इतने सालों के बाद भी आधुनिकता से वे कोसों दूर हैं. जंगल को पास से देखनेसमझने एवं पक्षी निहारण के लिए पैदल जंगलभ्रमण किया जा सकता हैं. कान्हा के प्राकृतिक परिवेश और शांत वातावरण में साधारण स्वस्थ भोजन के साथ स्वास्थ्य पर्यटन का आनंद भी लिया जा सकता है. वन्यजीवों की फोटो चित्रकारी, जंगली जानवरों के व्यवहार और जीवन की बेहतर समझ में मदद करती है तथा वन्यजीवों के प्रति सद्भाव का वातावरण बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है, इस के लिए पूरी दुनिया के वन्यजीव फोटो चित्रकार यहां आते हैं.’’

कान्हा टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में मैकल पर्वत शृंखलाओं की गोद में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व देश के सर्वोत्कृष्ट राष्ट्रीय उद्यानों में एक है. यह एक पर्यटन केंद्र ही नहीं, बल्कि भारतीय वन्यजीवन के प्रबंधन और संरक्षण की सफलता का प्रतीक भी है. हृष्टपुष्ट जंगली जानवरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर कान्हा में प्रतिवर्ष 1 लाख से अधिक सैलानी आते हैं. यह अभयारण्य 15 अक्तूबर से खुल जाता है और 30 जून को मानसून के आगमन के साथ बंद हो जाता हैं. लोग बाघ और जंगल के अन्य जीवजंतुओं को देखने व प्रकृति का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं. इस के लिए सब से अच्छा तरीका है जिप्सी सफारी. एक जिप्सी में 6 लोगों को भ्रमण की अनुमति दी जाती है जिस से वे प्रकृति का आनंद ले सकें और उन के प्राकृतिक घर में जंगली जानवरों को देख सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...