अगर खूबसूरत दिखना आपका पैशन है और आप मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेट रहना चाहती हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन को बना सकती हैं अपना ब्यूटी एक्सपर्ट यानी स्मार्ट फोन में मौजूद ब्यूटी एप्स आपको रखेंगे ब्यूटी की हर जानकारी से अपडेट.

मोडीफेस

इस एप में आप अपनी सेल्फी लेकर यह देख सकती हैं कि कौन सा सेलेब्रिटी हेयर स्टाइल आप पर फबेगा या किस हेयर स्टाइल में आप कैसी दिखेंगी  यह सभी कुछ आप कुछ ही पलों में इस ब्यूटी एप्स से जान सकती है. इसके साथ ही कौन सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा किससे आप खूबसूरत दिखेंगी इसकी जानकारी भी आपको इस एप से मिल जाएगी. मेकअप कौन सा अधिक खिलेगा सभी कुछ यह एप्स आपको बता देगा.

ब्यूटीफुल मी

यह एप आपकी फोटो का विश्लेषण करके आपकों यह बताता है कि आपकी स्किन कैसी है क्या आपकी स्किन एजिंग से प्रभावित हो रही है, साथ ही उस स्किन के लिए आपको कौन सा फाउंडेशन का शेड प्रयोग करना चाहिए. साथ ही यह एप  बालों को खूबसूरत बनाने के टिप्स, नए ब्यूटी प्रोडक्टस और ट्रेंड्स के बारे में भी बताता है.

ब्यूटीलिश

इस ऐप से आप यह जान सकती हैं कि मार्केट में इस समय मेकअप और हेयर स्टाइल का क्या लेटेस्ट ट्रेंड चल रहा है और कैसे उस ट्रेंड को फॉलो किया जा सकता है साथ ही इस एप पर आप ब्यूटी रिलेटेड टिप्स की जानकारी भी पा सकती हैं. इस एप पर  ब्यूटी प्रोडक्ट के रिव्यू के साथ उनकी शॉपिंग का ओप्शन भी होता है.

आई मेकअप ट्युटोरियल

आंखों का मेकअप आपके पूरे चेहरे में काफी निखार लाता है और इसलिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आपकी आंखों का मेकअप आकर्षक हो. आई मेकअप ट्युटोरियल की मदद से आप आंखों का अलग-अलग तरह का मेकअप करके काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...