यूट्यूब ने भारत में खासतौर पर बच्चों के लिए स्पेशल विडियो प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है. YouTube Kids नाम का यह चाइल्ड-फ्रेंडली ऐप भारत में गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप्स के फीचर्स और कॉन्टेंट को खासतौर पर बच्चों के लिए कस्टमाइज किया गया है.

इस ऐप के लिए विडियो बनाने के लिए कंपनी ने भारत में टॉप कॉन्टेंट क्रिएटर्स से हाथ मिलाया है. ऐंड्रॉयड और iOS ऐप का इंटरफेस ऐसा है कि बच्चे आराम से यूज कर सकें. तस्वीरें बड़ी हैं और आइकॉन बोल्ड हैं. यूट्यूब का कहना है कि इससे बच्चों को नैविगेट करने में सुविधा होती है. नया ऐप वॉइस सर्च सपॉर्ट भी देता है, जिससे वे बच्चे भी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे, जिन्हें अभी स्पेलिंग्स वगैरह का ज्ञान नहीं है.

यह ऐप शो, म्यूजिक और लर्निंग प्रोग्राम दिखाएगा. इसमें बच्चों के लिए खासतौर पर कई पॉप्युलर किड्स प्रोग्राम उपलब्ध होंगे. इसमें कई पैरंटल कंट्रोल फीचर्स भी होंगे, जिससे पैरंट्स यह तय कर पाएंगे कि बच्चा क्या देख सकता है. इन फीचर्स में सर्च सेटिंग्स, पासकोड का प्रावधान और बैकग्राउंड म्यूजिक या साउंड इफेक्ट्स को ऑफ करना शामिल है.

इस ऐप को क्रोमकास्ट, ऐपल टीवी और गेमिंग कंसोल्स की मदद से टीवी पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है. यह स्मार्ट टीवी के साथ भी काम करता है. गूगल खुद भी विडियोज़ पर नजर रखेगा और पैरंट्स भी कुछ आपत्तिजनक मिलने पर फ्लैग कर सकेंगे. इस ऐप को फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था और करीब 20 देशों में यह उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...