दुनिया को हिला देने वाले खुलासे करने के लिए चर्चित विकिलीक्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग सर्विस शुरू करने की धमकी दी है. ट्विटर ने हाल ही में कंजर्वेटिव न्यूज साइट ब्रीटबार्ट के टेक एडिटर माइलो यिएनॉपोलस को स्थायी तौर पर बैन कर दिया था. विकिलीक्स ने इस कदम को 'साइबर सामंतवाद' करार देते हुए ट्विटर से कहा कि अगर यह सब ऐसे ही जारी रहा तो हम अपनी सर्विस शुरू कर देंगे.

शिकायतें मिलने के बाद और यिएनॉपोलस के ट्विटर अकाउंट को कई बार सस्पेंड किया गया था, मगर इस बारे उन्हें हमेशा के लिए बैन कर दिया गया. दरअसल उन्होंने गोस्टबस्टर स्टार लेस्ली जोन्स को ऑनलाइन ट्रॉल किया था. इस पर जोन्स ने आहत होकर ट्विटर को छोड़ने की बात कही थी.

एक बयान में ट्विटर ने कहा, 'लोगों को ट्विटर पर विभिन्न विचार रखने चाहिए, मगर किसी को भी टारगेट करना या परेशान करना सही नहीं और हमारे नियम इसके खिलाफ हैं.' द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक विकिलीक्स के ट्विटर अकाउंट ने इस बैन को साइबर फ्यूडलिजम करार दिया.

विकिलीक्स और ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के बीच ऑनलाइन हुई बातचीत में विकिलीक्स ने पोस्ट किया है, 'अगर यह सब जारी रहा तो हम प्रतिद्वंद्वी सर्विस शुरू कर देंगे, क्योंकि विकिलीक्स और इसके समर्थक सामंतवादी जस्टिस की वजह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'

डॉर्सी ने विकिलीक्स को जवाब दिया, 'हम लोगों को विचार रखने से बैन नहीं करते. किसी को टारगेट करके परेशान करना और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करना अलाउड नहीं है.'

मगर विकिलीक्स ने इस बैन की तुलना तुर्की में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुई गिरफ्तारियों से की. वहीं यिएनॉपोलस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्विटर मुस्लिम आतंकियों और ब्लैक लाइव्स मैटर के चरमपंथियों को तो जगह देता है, मगर कंजर्वेटिव्स को नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...