किसी पत्थर के पास आग जलाने पर वाईफाई मिलेगा, इस पर यकीन नहीं होता पर यह सच है. यह वाईफाई वाला पत्थर, जिसे कीप अलाइव कहते हैं, जरमनी में मौजूद है. यह 1.5 टन वाला पत्थर असल में एरम बर्थोल की आर्ट कृति है. इसे चर्चा में लाने के लिए एरम ने इस पत्थर के भीतर एक थर्मोइलैक्ट्रिक जैनरेटर लगाया है जो गरमी को बिजली में बदल देता है. बिजली मिलते ही वाईफाई राउटर औन हो जाता है और इंटरनैट सिग्नल शुरू हो जाते हैं. जैसे ही इस पत्थर के पास कोई आग जलाता है, पत्थर में मौजूद थर्मोइलैक्ट्रिक जैनरेटर अपना काम शुरू कर देता है और वाईफाई औन हो जाता है. जैसे ही पत्थर ठंडा होता है, सिग्नल मिलने बंद हो जाते हैं.  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...