टीवीएस मोटर्स ने अपनी नई कम्प्यूटर बाइक विक्टर 110सीसी को दिल्ली में कल लॉन्च कर दिया. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 49,490 रुपये रखी गई है. टीवीएस विक्टर के नए अवतार में कई बदलाव किए गए हैं. इस बाइक की डिजाइन और स्टाइलिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया है.

टीवीएस विक्टर डुअल ड्रम और ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ बाज़ार में उपलब्ध है. बाइक का फ्यूल टैंक 8-लीटर का है और कंपनी का दावा है कि ये बाइक 76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. टीवीएस विक्टर को सिंगल क्रेडल ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है.

इसमें 110सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9.4 बीएचपी का पावर और 9.4Nm का टॉर्क देता है. बाइक का व्हीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लियरेंस 175mm का है. बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक रियर स्प्रिंग लगाया गया है.

टीवीएस विक्टर 6 रंगों में बाज़ार में उपलब्ध होगी. इसका सीधा मुकाबला होंडा लीवो और हीरो पैशन प्रो से है.

आपको याद दिला दें कि टीवीएस विक्टर को सबसे पहले साल 2002 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस बाइक की काफी डिमांड थी. एक आंकड़े के मुतबिक उस वक्त हर महीने टीवीएस विक्टर के करीब 40,000 यूनिट हर महीने बिकते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...