साल 2016 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी बेहतरीन रहा. स्मार्टफोन्स की सेल्स के मामले में 2016 को चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों का साल कहा जा सकता है. तीन चीनी कंपनियों ने टॉप में जगह बरकरार रखने में सफलता पाई है.

दुनिया की 10 सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां...

सैमसंग (Samsung)

सैमसंग साल 2016 की तीसरी तिमाही में पूरी दुनिया के स्मार्टफोन मार्केट में 21 पर्सेंट शेयर के साथ नंबर वन पर बनी हुई है. कंपनी को गैलक्सी नोट 7 का मार्केट से वापस मंगाकर बंद करना पड़ा था, फिर भी गैलक्सी S7 और S7 Edge की कामयाबी ने इसे नुकसान नहीं होने दिया.

एप्पल (Apple)

एप्पल ने 45.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री ही. साल 2015 की तीसरी तिमाही के मुकाबले 5.3 पर्सेंट की गिरावट आई. आईफोन SE ने लगसभ सभी मार्केट्स में अच्छा प्रदर्शन किया. आईफोन 6s इस क्वॉर्टर में बेस्टसेलिंग डिवाइस बना रहा. आईफोन 7 की भी अच्छी बिक्री हुई.

ह्यूवाई (Huawei)

चीन की टेक कंपनी वावे तीसरे नंबर पर बनी रही. कंपनी के मिड-रेंज और हाई-एंड स्मार्टफोन्स की सेल अच्छी रही. 2016 के तीसरे क्वॉर्टर में कंपनी ने इन दोनों सेगमेंट्स में अपने कुल 57.2 पर्सेंट स्मार्टफोन बेचे.

ओप्पो (Oppo)

2016 की पहली तिमाही में ओपो ने लेनोवो को हटाकर चौथे नंबर पर जगह बनाई थी. तब से लेकर वह इसी पोजिशन पर बना हुआ है. स्मार्टफोन मार्केट में 7.1 पर्सेंट शेयर रखने वाले ओपो की ज्यादा पकड़ चीन में है. चीन के बाहर एशिया के बाजारों में तगड़ी मार्केटिंग से कंपनी को सफलता मिलती दिख रही है.

वीवो (Vivo)

वीवो 5वें नंबर पर है. इसने शाओमी को हटाकर Q3 में 5.9 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल किया है. ओपो की तरह इसकी पकड़ भी चीन के बाजार में है. भारत और म्यांमार में वीवो X6 स्मार्टफोन की कामयाबी से कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...