हम सब के साथ एक न एक बार ऐसा जरूर होता है. आपको साथ भी हुआ ही होगा कि आप फोन कहीं रखकर भूल गए और उसके बाद काफी देर तक उस ढूंढ़ते रह जाते हैं.

अगर गलती से भी आप फोन कहीं रखकर भूल जाएं तो, आपके अनुसार इसका क्या इलाज ढूंढ़ा जा सकता है. यदि हम आपसे कहें कि, अगर हमेशा फोन आपको खुद कॉल कर करके ये बताता रहे कि आप उसे कहां रखा हुआ भूल गए हैं तो, शायद आपको उसे ढूंढ़ना थोड़ा आसान हो जाएगा.

कुछ लोगों ने आईफोन के लिए मार्को पोलो नाम का ऐप बनाया है, लेकिन ये फोन की बैटरी का दुश्मन बन गया है. ये जितना काम नहीं देता उससे ज्यादा आपके फोन की बैटरी खत्म कर देता है. हम आपको इससे बेहतर कुछ उपाय बता रहे हैं. अब आईफोन यानि कि iOS और एंड्रॉयड के लिए बटरफिंगर्स Butterfingerz नाम का एक ऐप, आपके लिए इस समस्या का सही इलाज ले कर आया है.

अगर घर में आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है. आपने उसे कही रख दिया है औफ अब याद नहीं आ रहा है तो , तो फोन, खुद आपको हर घंटे कॉल कर सकता है. फिर आप फोन रिंग होने की आवाज सुनकर उसे ढूंढ सकते हैं. बस आपको उसकी सेटिंग को वैसे ही तय करना होगा. इसकी सेटिंग को अपनी जरुरत के लिए तय करना बहुत आसान है.

इसके लिए आपको...

- ये ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसकी सेटिंग में जाइये और साउंड टैब चुन लीजिये.

- उसके बाद आप तय कर सकते हैं कि अगर डिवाइस को गलती से गिरा दें तो क्या मैसेज आ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...