आजकल स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है. हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है. पर क्या ये स्मार्टफोन आपको अपने वित्तीय जीवन में स्मार्ट बना रहा है. क्या आपने कभी अपने खर्चे मैनेज करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है. ऐसे ऐप मौजूद हैं जिनके जरिये आप अपने बिल ट्रैक कर सकते हैं और बजट बना सकते हैं. इन ऐप की मदद से आप अपनी मेहनत की कमाई का पूरा हिसाब रख सकते हैं.

गुड बजट

अगर आप ऐसे मोबाइल ऐप की तलाश में हैं जिसके जरिये घर के बजट की योजना बनाई जा सके तो गुड बजट ऐप आपके लिए ही है. डेस्प्रिंग टेक्नोलॉजी का बनाया ये ऐप हर महीने परंपरागत लिफाफे में एक निश्चित रकम रखने की सुविधा देता है. ये ऐप रियल टाइम में आपकी आने वाली नकदी और खर्च का हिसाब रखता है. इसकी मदद से आप अपने मासिक बजट को बांट सकते हैं और ये भी जान सकते हैं कि हर महीने आप ज्यादा रकम कहां खर्च कर रहे हैं. इसमें एक और फीचर है जिसके जरिये आप किसी खर्च के लिए समय भी निश्चित कर सकते हैं.

ये ऐप ऑटोमेटिक तरीके से सभी डिवाइस पर सिंक हो जाता है. इसका डेटा गुड बजट की वेबसाइट पर बेकअप हो जाता है. ये आपके फाइनेंस को ट्रैक करने का अच्छा समाधान है. गुड बजट ऐप एंड्राइड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध है.

एंड्रोमनी

एंड्रोमनी एप्लीकेशन के जरिये आप बेहतर तरीके से पर्सनल फाइनेंस को मैनेज कर सकते हैं. ये ऐप प्ले स्टोर और आईओएस पर उपलब्ध है. इसमें डेली अकाउंटिंग, कैटेगरी मैनेज करने और विस्तार से रिपोर्ट बनाई जा सकती है. एंड्रो मनी इन सबको अच्छे तरीके से व्यवस्थित करता है. इस ऐप में एक से ज्यादा अकाउंट आसानी से खोले जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...