आज के दौर में सेहत से भी बढ़ कर सुरक्षा का सवाल अहम हो गया है. रोज अखबारों की सुर्खियां असुरक्षित माहौल की ओर इंगित करती हैं. साथ ही आज का दौर गैजेट्स का है जिस से जुड़ कर जहां हम हर समय अपने परिचितों के कौंटैक्ट में रहते हैं, जरूरत पर उन्हें मदद के लिए भी बुला सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर समय हमारे परिचित तक मैसेज पहुंचे या हम तक मदद इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही सजग रहना होगा.

हाल ही में युवतियों, बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के गैजेट्स, तकनीकी उपकरण लौंच किए गए हैं जिन से न केवल हम सुरक्षित महसूस करते हैं बल्कि घर उपयोग की भी कई चीजें इन में शामिल हैं. इन में शामिल हैं, मिर्च स्प्रे, जीपीएस वौच, शौक देती इलैक्ट्रिक टार्च, बैटरी इन्हैंसर, सीसीटीवी कैमरा, वाहन ट्रैकर आदि.

इन सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन पिछले दिनों दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदर्शनी 2016 में किया गया. जानिए कुछ सुरक्षा उपकरणों के बारे में.

मिर्च स्प्रे

मिर्च अपने आप में ही एक बहुत बड़ा वैपन है जो मुसीबत के समय हमें दुश्मन के शिकंजे से बाहर निकालता है. सलाह भी दी जाती है कि अगर आप किसी अनसैफ रास्ते से गुजरें या फिर डेली आप को अकेले घर लौटना पड़ता हो तो अपने पर्स या बैग में मिर्च पाउडर या मिर्च पाउडर स्प्रे आवश्यक रखें ताकि जब कोई आप को छेड़े तो तुरंत उस की आंख में स्प्रे कर आप वहां से भाग निकले.

लेकिन कभीकभी स्प्रे का आकार दुश्मन को अलर्ट कर देता है और वह वहां से भागने में सफल हो जाता है लेकिन सिक्योरिटी एक्सपो में इस बात को ध्यान रख कर एक ऐसा मिर्च स्प्रे बना कर लौंच किया गया है जिस का साइज बिलकुल इंहेलर जितना है, जिस से जब कभी भी आप बाहर निकलें तो इसे अपनी मुट्ठी में दबा कर रख सकती हैं जिस से किसी को भी आप पर शक नहीं होगा और आप हमलावर को धोखा देने में कामयाब हो जाएंगी तो हुआ न कमाल का मिर्च स्प्रे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...