क्या आप जानते हैं कि अब आप आराम से एंड्रॉयड या आइफोन-आइपैड पर अपने लिए एक रिमोट कंट्रोल बना सकते हैं. फोन पर रिमोट कंट्रोल ऐप बनाने का सिर्फ यही कारण नहीं हैं. इसके जरिए आप आराम से बैठकर अपने फोन से कंप्यूटर पर कुछ फाइलें पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने होम थिएटर वाले कंप्यूटर पर गाने सुनना चाहते हैं तो उसमें भी यह आपकी मदद कर सकता है.

कहने का मतलब स्मार्टफोन इस्तेमाल करते करते, अपनी जगह पर बैठे बैठे वहीं से स्मार्टफोन का रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, तो ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कोई मेहनत नहीं करनी होगी.

अगर आप अपने फोन पर क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो बस उसके लिए एक एक्सटेंशन इनस्टॉल करना होगा, उसके बाद आपका फोन रिमोट बन जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी विंडोज के लिए रिमोट डेस्कटॉप का विकल्प देता है.

और अच्छी बात ये है कि ज्यादातर इस्तेमाल किया जाने वाले  एंड्रायड के लिए भी ये व्यवस्था दी गई है. चूंकि दुनिया भर में एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं, इसलिए एंड्रायड फोन के लिए भी ऐप तैयार किये गए हैं.

एंड्रॉयड फोन पर इनसे संबंधित कई ऐप्स इनस्टॉल करके आपका फोन एक रिमोट माउस बन जाएगा. इसके अलावा कंप्यूटर के लिए फ्री-रिमोट ऐप्स के लिए भी कुछ बेहतर विकल्प हैं. अगर आप पैसे दे कर ऐप खरीदना चाहते हैं तो स्पलैश टॉप या टीम व्यूवर चुन सकते हैं.

ये बात जान लें कि माउस और की-बोर्ड वाला ऐप वीडियो और साउंड ट्रांसमिट नहीं करता है. आप चाहें तो फुल रिमोट डेस्कटॉप ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आपके मॉनिटर से, फोन या टैबलेट पर तस्वीरें और साउंड भी ट्रांसमिट कर सकता है. अब आपको तय करना है कि अपनी जरुरत के लिए आप कैसा रिमोट ऐप चाहते हैं. ऐसे कई ऐप्स आपके प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और आपको फ्री में आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको ऐसी सुविधा प्रदान करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...