जिन लोगों ने रिलायंस जिओ का सिम लिया था उनके लिए एक बुरी खबर है. जिओ के यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. रिलायंस जिओ के भारत में 12 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. यह डेटा magicapk.com (मैजिकएपीक डॉट कॉम) नाम की वेबसाइट पर लीक हुआ है. यह वेबसाइट 18 मार्च 2017 को godaddy.com से रजिस्टर की गई. हालांकि इस साइट के बारे में कोई और डेटा अभी उपलब्ध नहीं है. यह डेटा कैसे इस वेबसाइट के पास पहुंचा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लीक होने वाले डेटा में वह सभी जानकारियां हैं जो कि आधार कार्ड में दी हुई होती हैं. आधार कार्ड के माध्यम से ही रिलायंस जिओ ने अपने सिम लोगों को दिए थे. अपना नया सिम देने के लिए जिओ ने कोई और डॉक्यूमेंट नहीं लिया था सिर्फ आधार कार्ड से ही ऑनलाइन यूजर्स का डेटा लेकर सिम दिए थे. अब आधार कार्ड में उपलब्ध जिओ यूजर्स की सभी जानकारियां इस वेबसाइट पर लीक हो गई हैं. हालांकि रिलायंस जिओ ने कहा है कि यह डेटा असली है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

रिलायंस जिओ ने किया खंडन

वहीं जिओ ने दावा किया है कि इस वेबसाइट पर दिखाई गई पूरी जानकारी का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है और यह सब गलत है. रिलायंस जिओ के डेटाबेस में की गई इस सेंधमारी के बारे में सबसे पहले fonearena.com ने बताया है. वरुण क्रिस के मुताबिक जब इस वेबसाइट पर उन्होंने अपनी और अपने साथियों की डिटेल्स को देखा तो वह दंग रह गए. रविवार रात करीब 11:40 पर देखा गया तो यह वेबसाइट इंटरनल सर्वर एरर दिखाने लगी. इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह साइट क्रैश हो गई है या फिर इसे अथॉरिटीज ने बंद कर दिया है. किसी भी जिओ यूजर की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स दिया गया था जिसमें सिर्फ जिओ नंबर डालकर यूजर के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाती थी. जब 2 जुलाई 2017 को खरीदे एक नंबर को डालकर देखा गया तो एक्टिवेशन डेट, सर्किल और नाम आ गया. इस नंबर के लिए आधार नंबर और ईमेल आईडी नहीं आईं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...