लोगों की आदत होती है कि डिवाइस की प्रोसेसिंग पर बुरा असर न पड़े और जरा-सी चिप में कहीं भी अपना पूरा डेटा लेकर घूम सकें, इसके लिए वे एसडी कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एसडी कार्ड्स का क्या भरोसा? दगा दे दी तो? और उसके बारे में तो आप प्रेडिक्ट भी नहीं कर सकते कि वह छोटा-सा मेमरी चिप कब डैमेज या करप्ट हो जाएगा. आपकी हजारों-लाखों तस्वीरें, गाने, दर्जनों डॉक्युमेंट्स सब दांव पर लग सकते हैं. जब मेमरी कार्ड दे जाए धोखा, तो कैसे रिकवर करेंगे डेटा? जानिए..

1. सबसे पहले कार्ड का टाइप पता करें: सबसे पहले, अपने कार्ड का टाइप पता करें मसलन वह सामान्य एसडी कार्ड है या हाई कपैसिटी एसडी कार्ड है. यह जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि अलग-अलग तरह के कार्ड्स की मेमरी ऐलोकेशन फॉर्मैटिंग अलग-अलग होती है.

2. डिवाइस मैन्युफैक्चरर की साइट पर जाएं: अगर आपका डेटा SDHC कार्ड पर है, तो आपको इसे रीड करने के लिए SDHC डिवाइस की जरूरत होगी. कुछ डिवाइसों के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड उपलब्ध होंगे जिनसे उसे अपग्रेड कर इन कार्ड्स को रीड किया जा सके. इसलिए, डिवाइस मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट पर विजिट करें और देखें कि क्या वहां ऐसा कोई अपग्रेड उपलब्ध है?

3. रीडर में कार्ड लगाएं: अगर इस रीडर को कोई ड्राइव लेटर असाइन नहीं किया गया है तो कम्प्यूटर इसे रीड नहीं करेगा. कुछ केसों में रीडर को एक ड्राइव लेटर तो असाइन हो जाएगा, लेकिन जब आप उसे क्लिक करेंगे, तो आपको ड्राइव ई इन्सर्ट करने का इन्स्ट्रक्शन आएगा. यानी कार्ड रीड नहीं हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...