प्रिज्मा एप कुछ ही दिनों में काफी फेमस हो चुकी है. यह फोटो फिल्टर एप पहले केवल आईफोन यूजर्स  के लिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब एंड्रायड यूजर्स  का भी इस एप के लिए इंतजार खत्म ही चुका है. जी हाँ! प्रिज्मा एप अब गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

प्रिज्मा एप पिछले हफ्ते ही एंड्रायड के लिए उपलब्ध करा दी गई थी, हालाँकि तब ये केवल बीटा वर्जन के लिए ही थी. लेकिन अब सभी एंड्रायड और गूगल मोबाइल यूजर्स  इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रायड यूजर को इस एप का बेसब्री से इंतजार था. तो अब आप इस एप पर अपने हाथ अजमा सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं इसके कुछ खास फीचर्स और यह भी कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

- प्रिज्मा एक फोटो फिल्टर एप है. ऐसा नहीं है कि प्रिज्मा में जो दिया है वो पहले नहीं आया. बल्कि इसमें जो फिल्टर्स दिये हैं वो कमाल के हैं.

- प्रिज्मा एप आपकी फोटो को पेंटिंग में बदल देती है. इससे फोटो को एक अलग ही अंदाज मिलता है.

- इस एप में कई फेमस आर्टिस्ट के स्टाइल दी गए हैं जैसे, मंक, पिकासो व अन्य. - यह एप काफी फेमस हो चुकी है.

- पहले यह एप केवल iOS पर ही उपलब्ध थी लेकिन अब यह एंड्रायड पर भी मौजूद है.

- अब एंड्रायड यूजर्स  इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...